क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Tripuraelection2018: राम माधव बोले- प्रदेश में हम परिवर्तनकारी सरकार बनाएंगे, हमें माता त्रिपुर सुंदरी का आशीर्वाद मिला है

Google Oneindia News

अगरतला। त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं। तीनों राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन पर बीजेपी नेता और पार्टी के महासचिव राम माधव ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि प्रदेश में अभी तक हमें जो रूझान मिले हैं वह बीजेपी को प्रदेश सरकार बनाने की ओर से ले जाने वाले रुझान हैं। अंतिम नतीजों का हम इंतजार करेंगे। हमें उम्मीद है कि 40 से ज्यादा सीटें हासिल करके सरकार बनाएंगे। इस राज्य में परिवर्तनकारी सरकार बनाएंगे। बीजेपी नेता अगरतला में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमें माता त्रिपुर सुंदरी का जो आशीर्वाद मिला है और त्रिपुरा की जनता का जो आशीर्वाद मिला है, उसी का नतीजा है जो ऐसा परिवर्तनकारी नतीजा देखने को मिला है। ये ऐतिहासिक फैसला है।

जीत के पीछे स्वयं प्रधानमंत्री की बहुत मेहनत रही है: राम माधव

जीत के पीछे स्वयं प्रधानमंत्री की बहुत मेहनत रही है: राम माधव

अगरतला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राम माधव ने कहा कि इस जीत के पीछे स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत मेहनत रही है। न केवल उन्होंने 4 बार इस राज्य में सभाएं की, बल्कि लगभग रेगुलर बेसिस पर यहां के चुनाव की तैयारी को मॉनिटर कर रहे थे। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी यहां खास फोकस किया। उन्होंने काफी समय यहां बिताया और उनके अलावा हमारे राज्य के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार की परिस्थिति में काम किया, उस पर भी उन्होंने काफी मेहनत किया है। यहां बहुत हिंसा का माहौल रहा, दबाव था, दमन था, हालांकि कार्याकर्ताओं ने काफी मेहनत से काम किया।

'सीपीएम ने त्रिपुरा में काफी स्पिरिटेड फाइट दी'

'सीपीएम ने त्रिपुरा में काफी स्पिरिटेड फाइट दी'

त्रिपुरा में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन में प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष बिप्लब देब ने अहम योगदान तो दिया ही है। साथ ही पार्टी के प्रभारी सुनीलदेव ने पिछले दो साल से यहां रहकर पार्टी को खड़ा करने में काफी मेहनत की है। सामान्यतया प्रभारी प्रदेश में समय-समय पर आवागमन करते हैं लेकिन सुनीलदेव ने यहां रहकर भूस्तर पर मेहनत की और पार्टी को मजबूत करने में अपना सहयोग दिया। पिछले 3 महीने में हेमंत बिस्वा ने भी यहां काफी मेहनत की। उन्होंने असम में मंत्री रहते हुए भी उन्होंने यहां काफी मदद की। हमें अभी अंतिम रिजल्ट की प्रतीक्षा करेंगे। सीपीएम ने यहां काफी स्पिरिटेड फाइट दिया। उनका वोट प्रतिशत भी काफी है। हालांकि जनता ने इस राज्य में परिवर्तन को ही चाहा है। 'चलो पलटाय' को ही जनता ने स्वीकार किया है, उसे भरपूर समर्थन किया।

नागालैंड और मेघालय पर क्या बोले राम माधव

नागालैंड और मेघालय पर क्या बोले राम माधव

अगरतला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राम माधव ने कहा कि नागालैंड में एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, हमें लगता है कि हम राज्य में साथ मिलकर प्री पोल अलायंस के नाते सरकार बनाने की स्थिति में रहेंगे। नागालैंड में नतीजे आने में देरी हो रही है, लेकिन रूझान के चलते लग रहा है हम सरकार बनाने की स्थिति में रहेंगे। मेघालय के नतीजों पर राम माधव ने कहा कि यहां एक विभाजित परिणाम की संभावना है। हम चाहेंगे कि वहां एक नॉन-कांग्रेस सरकार बनाई जाए। हिमांता बिस्वा जल्द ही मेघालय रवाना होंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे।

<strong>इसे भी पढ़ें:- #TripuraElections2018: त्रिपुरा जीतकर किसे गुरु दक्षिणा देना चाहते हैं अमित शाह?</strong>इसे भी पढ़ें:- #TripuraElections2018: त्रिपुरा जीतकर किसे गुरु दक्षिणा देना चाहते हैं अमित शाह?

Comments
English summary
Tripura Election 2018: BJP leader Ram Madhav says This is a revolutionary result in Agartala.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X