क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले भारत के साथ संबंधों को खराब करने की साजिश: बिप्लब देब

Google Oneindia News

अगरतला, 19 अक्टूबर: बांग्लादेश के कई शहरों में धार्मिक अल्पसंख्यकों (हिन्दुओं) को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने एक बड़ी साजिश करार दिया है। हाल के दिनों में हुई हिंसा पर बिप्लब कुमार देब ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को नुकसान पहुंचाने की एक साजिश का हिस्सा हैं।

tripura

देब ने अगरतला में कहा, भारत और बांग्लादेश के बीच लंबे समय से बहुत ही दोस्ताना और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। कट्टरपंथियों को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है, उन्होंने दोनों मुल्कों के रिश्ते को खराब करने के लिए ये साजिश रची है। दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश में धार्मिक-सांस्कृतिक संस्थानों पर हमलों के माध्यम से ये साजिश रची गई है। मुझे विश्वास है कि बांग्लादेश सरकार और पुलिस ऐसी घटनाओं के संबंध में सख्त कार्रवाई करते हुए इसमें शामिल लोगों को सजा देगा।

त्रिपुरा राज्य की बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है। ऐसे में बांग्लादेश के हालात पर देब की खास नजर है और वो लगातार इसको लेकर सक्रिय भी दिख रहे हैं। हाल ही में बिप्लब कुमार देब ने ढाका में भारतीय उच्चायुक्त दुरई स्वामी से फोन पर बात करते हुए भी वहां के हालात का जायजा लिया था। उनका कहाना है कि बांग्लादेश सरकार पर पूरा भरोसा है और विश्वास है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी।

एक हफ्ते से अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले

बांग्लादेश में बीता एक हफ्ता अल्पसंख्यक हिन्दुओं के लिए मुश्किल भरा रहा है। दुर्गा पूजा के दौरान 13 अक्टूबर को यानी अष्टमी के दिन कोमिल्ला शहर में कथित तौर पर एक पूजा मंडप से कुरान मिलने के बाद यहां पूजा मंडपों और मंदिरों पर हमले हुए। इसके बाद प्रतिमा विसर्जन के दिन राजधानी ढाका और दूसरे शहरों में पूजा मंडपों और मंदिरों पर हमले की घटनाएं हुईं। कम से कम 60 पूजा मंडपों पर हमले, तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की शिकायतें हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपराधियों को कड़ी सजा और अल्पसंख्यकों को सुरक्षा की बात कही है लेकिन कई शहरों में तनाव बरकरार है।

बांग्लादेश में पूजा मंडपों पर हमला: हिन्दुओं में विश्वास का कितना संकट पैदा कर रहा है?बांग्लादेश में पूजा मंडपों पर हमला: हिन्दुओं में विश्वास का कितना संकट पैदा कर रहा है?

Comments
English summary
Tripura CM Biplab Kumar Deb over attacks on religious minorities in Bangladesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X