क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जाटों को लेकर दिए विवादित बयान पर बिप्लब देब ने मांगी माफी, ट्वीट में लिखी ये बात

बिप्लब देब ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबी और जाट समुदाय के योगदान को मैं सदैव नमन करता हूं...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जाटों और सिखों को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान पर बवाल बढ़ने के बाद त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने माफी मांगी है। बिप्लब देब ने ट्वीट करते हुए कहा कि अगर उनके बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वो व्यक्तिगत तौर पर क्षमाप्रार्थी हैं। गौरतलब है कि बिप्लब देब ने अपने बयान में कहा था कि हरियाणा के जाटों में दिमाग कम होता है। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी।

Recommended Video

Tripura CM Biplab Deb ने Punjabi और Jat समुदाय पर दिए बयान पर मांगी माफी | वनइंडिया हिंदी
'मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व'

'मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व'

बयान पर विवाद बढ़ने के बाद बिप्लब देब ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे में कुछ लोगों की सोच का जिक्र किया था। मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है। मैं खुद भी काफी समय तक इनके बीच रहा हूं।'

'व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूं'

'व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूं'

अपने अगले ट्वीट में बिप्लब देब ने कहा, 'मेरे कई अभिन्न मित्र इसी समाज से आते हैं। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूं। देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबी और जाट समुदाय के योगदान को मैं सदैव नमन करता हूं और भारत को आगे बढ़ाने में इन दोनों समुदायों ने जो भूमिका निभाई है, उसपर प्रश्न खड़ा करने की कभी मैं सोच भी नहीं सकता हूं।'

अजित सिंह ने जताई कड़ी आपत्ति

अजित सिंह ने जताई कड़ी आपत्ति

इससे पहले बिप्लब देब के बयान पर अजित सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा, 'बिप्लब देब ने बोल तो दिया कि जाट व सिख कम दिमाग वाले हैं, लेकिन सच ये है कि उन्होंने कभी इन बहादुर कौम का इतिहास पढने की कोशिश नही की। यदि इतिहास जानते तो कदापि इस प्रकार कुतर्की बयान नही देते। बिप्लब देब से कहूंगा कि प्राचीन काल से आज तक हिंदुस्तान के सम्मान की रक्षा करने वाली और देश के लिए अन्न उपजाने वाली कौम पर कटाक्ष करने से पहले दिल्ली में बैठे अपने आकाओं से ही जाटों और सिखों के बारे में पूछ लें, आपकी गलतफहमी दूर हो जाएगी।'

'खट्टरजी व दुष्यंत चौटाला चुप क्यों हैं'

वहीं, बिप्लब देब के इस 50 सेंकड के वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण! भाजपा के मुख्यमंत्री, बिप्लब देब ने पंजाब के सिख भाइयों व हरियाणा के जाट समाज को अपमानित कर उनका 'दिमाग़ कम' बताया। ये भाजपा की औछी मानसिकता है। खट्टरजी व दुष्यंत चौटाला चुप क्यों हैं? मोदी जी और नड्डा जी कहां हैं? माफी मांगें, कार्यवाही करें।'

ये भी पढ़ें- फिल्म जगत को एक और झटका, वरिष्ठ अभिनेत्री शांताम्मा का निधनये भी पढ़ें- फिल्म जगत को एक और झटका, वरिष्ठ अभिनेत्री शांताम्मा का निधन

Comments
English summary
Tripura CM Biplab Deb Apologizes For His Controversial Statement.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X