
त्रिपुरा: उपचुनाव के नतीजे आते ही बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, राहुल बोले- पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
अगरतला, 26 जून: पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिसके नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए। इस उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन सीटों पर बाजी मारी है, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई। चुनाव परिणाम आते ही अगरतला में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। आनन-फानन में भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया, तब जाकर हालात काबू में आए। कांग्रेस लगातार इस झड़प के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है।

मामले में त्रिपुरा कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस का कार्यालय थाने के पास होने के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हम पर हमला कर दिया। ये पीएम मोदी और अमित शाह के इशारे पर हो रहा है। त्रिपुरा में हमारे लोगों पर इस तरह के हमले कई बार हुए हैं। जनता इसे देख रही है। वक्त आने पर जवाब मिलेगा। उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि उसके कुछ नेता इस झड़प में घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां पर उनका इलाज जारी है।
राहुल
गांधी
ने
कही
ये
बात
वहीं
कांग्रेस
ने
घायल
नेता
का
फोटो
पोस्ट
करते
हुए
ट्विटर
पर
लिखा
कि
उपचुनाव
में
हमारे
अच्छे
प्रदर्शन
और
सुदीप
रॉय
बर्मन
की
ऐतिहासिक
जीत
से
कुंठित
होकर
बीजेपी
अब
गुंडागर्दी
और
हिंसा
पर
उतर
आयी
है।
ये
रक्तरंजित
राजनीति
ही
भारतीय
जनता
पार्टी
का
असली
चेहरा
है।
इस
पोस्ट
को
रिट्वीट
करते
हुए
राहुल
गांधी
ने
लिखा
कि
मैं
बीजेपी
के
गुंडों
द्वारा
हमारे
नेताओं
और
कार्यकर्ताओं
पर
किए
गए
शातिर
हमले
की
कड़ी
निंदा
करता
हूं।
कांग्रेस
ने
अगरतला
उपचुनाव
जीत
लिया
है
और
जनता
हमारे
साथ
है।
ये
शर्मनाक
है
कि
पुलिस
हमले
को
रोकने
के
बजाय
मूकदर्शक
बनी
रही।