क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

त्रिपुरा निकाय चुनाव परिणाम: बीजेपी की बड़ी जीत, 334 में 329 पर फहराया परचम

Google Oneindia News

अगरतला, 28 नवंबर: पांच राज्यों में होने वाले चुनावों से पहले बीजेपी के लिए त्रिपुरा से अच्छी खबर आई है। त्रिपुरा निकाय चुनाव परिणामों में बीजेपी को यहां बंपर जीत हासिल हुई है। वहीं विपक्ष को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अगरतला नगर निगम के 51 में से 51 वार्डों में भाजपा ने जीत दर्ज की है। निकाय चुनाव में 334 में से 329 सीटों पर जीत मिली है। इधर, अगरतला सहित कई नगर निगम में तो विपक्ष का खाता तक नहीं खुल पाया। त्रिपुरा में बीजेपी की भारी जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ता ढोल पर जमकर डांस कर रहे हैं।

Tripura civic election results

वहीं त्रिपुरा नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा 'त्रिपुरा में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को भव्य जीत हासिल हुई है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री बिप्लब देब, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई देता हूं।'

Recommended Video

Tripura Municipal Election: Agartala में जीत के बाद BJP ने जश्न मनाया | #Shorts | वनइंडिया हिंदी

त्रिपुरा नगर निगम चुनाव में रविवार को 785 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ। यहां भाजपा, टीएमसी और माकपा के बीच मुकाबला था, जिसमें भाजपा भारी पड़ती नजर आई। स्थानीय निकाय चुनाव में जनता ने बीजेपी पर अपना भरोसा जताया है। बता दें कि शहरी स्थानीय निकायों में कुल 334 सीटें हैं, जिसमें अगरतला नगर निगम (एएमसी) के 51 वार्ड, 13 नगरपालिका परिषद और छह नगर पंचायत शामिल हैं।

त्रिपुरा में अगरतला नगर निगम (एएमसी) और 13 नगर निकायों की 222 सीट के लिए जारी मतगणना पूरी हो चुकी है। बीजेपी यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बता दें कि बीजेपी इस महीने की शुरुआत में अगरतला नगर निगम और 19 शहरी स्थानीय निकायों की कुल 334 सीटों में से 112 सीटें जीत चुकी है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार बीजेपी ने खोवाई नगर परिषद की सभी 15 सीटें, बेलोनिया नगर परिषद की सभी 17 सीटें , 15 सीटों वाली कुमारघाट नगर परिषद और सबरूम नगर पंचायत के सभी नौ वार्डों पर परचम फहराया है। इधर, धर्मनगर नगर परिषद, तेलियामुरा नगर परिषद और अमरपुर नगर पंचायत में भी बीजेपी ने विपक्ष को क्लीन स्वीप डाला है।

'त्रिपुरा में TMC का 'खूनी खेला' नहीं चला', निकाय चुनावों में जीत पर BJP नेताओं ने दीदी पर साधा निशाना'त्रिपुरा में TMC का 'खूनी खेला' नहीं चला', निकाय चुनावों में जीत पर BJP नेताओं ने दीदी पर साधा निशाना

शहरी स्थानीय निकायों की 329 पर जीत जीतने पर बीजेपी उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि त्रिपुरा निकाय चुनाव के परिणामों ने तृणमूल कांग्रेस के दावों के 'खोखलेपन' को सबके सामने ला दिया है। राज्य की जनता ने बीजेपी पर अपना अटूट विश्वास जताया है। वहीं त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती ने निकाय चुनाव परिणामों पर कहा कि टीएमसी ने अपने राज्य में लोकतंत्र की हत्या की है। वे लोगों के बीच अराजकता और भ्रम पैदा करने के लिए त्रिपुरा आए थे। इसलिए उनके राज्य में कोई भी सीट जीतने का सवाल ही नहीं उठता।

Comments
English summary
Tripura civic election results BJP has won from 329 seat out of 334 seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X