क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब के जन्मस्थान को लेकर विकिपीडिया पेज में 37 बार बदलाव, मचा हंगामा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। असम में एनआरसी ड्राफ्ट के मुद्दे पर जारी हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब के जन्मस्थान को लेकर नया विवाद सामने आया है। दरअसल बिप्लब देब के विकिपीडिया पेज को गुरुवार से शनिवार के बीच 37 बार एडिट किया गया। टीओआई के मुताबिक उनके प्रोफाइल में उनका जन्म स्थान बांग्लादेश होने का दावा किया जा रहा था। इतना ही नहीं विकिपीडिया प्रोफाइल पर उनका जन्म-स्थान त्रिपुरा के गोमती जिले से बदलकर बार-बार बांग्लादेश का चांदपुर कर दिया जा रहा था।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 2019 लोकसभा चुनाव: इस डर से पीएम पद का दावेदार घोषित नहीं करना चाहता विपक्ष </strong>इसे भी पढ़ें:- 2019 लोकसभा चुनाव: इस डर से पीएम पद का दावेदार घोषित नहीं करना चाहता विपक्ष

विकिपीडिया प्रोफाइल में फेरबदल से मचा हंगामा

विकिपीडिया प्रोफाइल में फेरबदल से मचा हंगामा

टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के विकिपीडिया प्रोफाइल में सबसे पहला बदलाव गुरुवार सुबह 10:38 बजे किया गया, जब बिप्लब देब का जन्म-स्थान बांग्लादेश के चांदपुर में कछुआ उपजिले स्थित राजधर नगर कर दिया गया। इसके बाद दोपहर 1:11 बजे उनका जन्मस्थान राजधर नगर गांव से बदलकर त्रिपुरा का गोमती जिला कर दिया गया। देब के विकिपीडिया प्रोफाइल को दोपहर 2:37 बजे फिर से बड़ा बदलाव किया गया। इस बार विकिपीडिया के 'Early Life' सेक्शन में बदलाव करते हुए उनका जन्मस्थान बांग्लादेश ही बताया गया।

बांग्लादेश का चांदपुर बताया जा रहा था जन्मस्थान

बांग्लादेश का चांदपुर बताया जा रहा था जन्मस्थान

इसके बाद गुरुवार को विकिपीडिया पेज पर बदलाव का दौर जारी रहा। ये बदलाव शुक्रवार और शनिवार को भी जारी रहा। आखिर में शनिवार रात में उनके प्रोफाइल पर आखिरी बदलाव हुआ जब उनका जन्म-स्थान त्रिपुरा लिखा गया। इस पूरे विवाद के सामने आने के बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के मीडिया सलाहकार संजय मिश्रा सामने आए और पूरे मामले को स्पष्ट किया।

क्या बोले त्रिपुरा के सीएम के मीडिया सलाहकार

क्या बोले त्रिपुरा के सीएम के मीडिया सलाहकार

संजय मिश्रा ने बताया कि विकिपीडिया प्रोफाइल में फेरबदल की जानकारी हमें गुरुवार को ही हो गई थी। मुख्यमंत्री बिप्लब देब के पिता हरधन ने नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत 27 जून, 1967 को खुद को त्रिपुरा के उदयपुर निवासी के तौर पर रजिस्टर किया था। 25 नवंबर 1971 को तत्कालीन उदयपुर और वर्तमान गोमती जिले में बिप्लब का जन्म हुआ था। उन्होंने आगे कहा कि हमें लगता है कि विकिपीडिया और ऐसी दूसरी साइट्स की खास निगरानी की जानी चाहिए। संजय मिश्रा ने आगे कहा कि इस तरह के कदम उन लोगों द्वारा उठाए जाते हैं जो विकास की राजनीति पर विश्वास नहीं करते हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- कचरे में मिली बच्ची को जब कोई दूध पिलाने को नहीं हुआ तैयार, एसआई ने कराया स्तनपान </strong>इसे भी पढ़ें:- कचरे में मिली बच्ची को जब कोई दूध पिलाने को नहीं हुआ तैयार, एसआई ने कराया स्तनपान

Comments
English summary
Tripura Chief Minister Biplab kumar Deb birth place Wikipedia page NRC Draft.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X