क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पर्सनल लॉ (संशोधन) बिल-2018 लोकसभा में पारित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहा है। राफेल को लेकर लोकसभा में तो तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ है। सोमवार को भी दोनों सदन में जमकर हंगामा हुआ। राफेल डील को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा देखने को मिला। HAL पर राहुल गांधी ने रक्षामंत्री के बयान को झूठा करार दिया। जबकि लोकसभा में भी अवैध खनन मामले में अखिलेश यादव से पूछताछ किए जाने को लेकर सपा ने सदन में सरकार को घेरा। सोमवार को होने वाली संसद की कार्यवाही के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने अपने सभी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए तीन-लाइन का व्हिप जारी किया था।

triple talaq bill likely to be tabled in rajya sabha, live updates

पढ़ें- पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
3:22 PM, 7 Jan

पर्सनल लॉ (संशोधन) बिल-2018 लोकसभा में पारित हुआ
2:43 PM, 7 Jan

राहुल गांधी ने कहा , ' रक्षामंत्री ने पहले कहा था कि HAL को 1 लाख करोड़ दिए गए हैं। जबकि अब कह रही हैं कि HAL को 26,570.80 करोड़ रुपए दिए गए। रक्षामंत्री ने संसद में झूठ बोला है।
2:43 PM, 7 Jan

राहुल गांधी ने पूछा कि पीएम मोदी और रक्षामंत्री से सवाल किया कि 'क्या वायु सेना और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राफेल सौदे में आपके हस्तक्षेप पर आपत्ति जताई थी?'
1:09 PM, 7 Jan

हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
1:09 PM, 7 Jan

HAL को दिए गए ऑर्डर पर रक्षामंत्री ने लोकसभा में दी सफाई, कांग्रेस ने किया हंगामा
12:35 PM, 7 Jan

3 AIADMK सांसद पी वेणुगोपाल, केएन रामचंद्रन, के गोपाल और TDP सांसद एन शिवप्रसाद को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नियम 374A के तहत दो दिनों के लिए निलंबित किया।
12:21 PM, 7 Jan

लोकसभा में रक्षा मंत्री: मुझे एचएएल से जानकारी मिली है कि 2014-18 के दौरान 26,570.80 करोड़ रुपये के अनुबंध पहले ही एचएएल के साथ किए जा चुके हैं और 73,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर पाइपलाइन में हैं।
12:16 PM, 7 Jan

रक्षामंत्री के वक्तव्य के दौरान लोकसभा मेंं हंगामा, कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित
12:04 PM, 7 Jan

रामगोपाल यादव बोले- सपा और उनके सहयोगी अगर सड़क पर आएंगे तो बीजेपी का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा।
11:55 AM, 7 Jan

सपा और अन्य विपक्षी दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
11:42 AM, 7 Jan

बीएसपी के दिग्गज नेता सतीश मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सपा-बसपा से डर गई है। सीबीआई को बर्बाद कर दिया है, यूपी में बीजेपी सरकार के शासन में अराजकता है, ये केवल ध्यान भटकाने की कोशिश है
11:41 AM, 7 Jan

अखिलेश यादव का कोई लेना-देना नहीं है अवैध खनन मामले से , आरोप अधिकारियों पर है लेकिन बीजेपी सपा-बसपा के नजदीक आने से डर गई है कि हताशा में ये कदम उठा रही है-रामगोपाल
11:40 AM, 7 Jan

रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार सीबीआई के दम पर डराना चाहती है। लेकिन ये दांव उल्टा पड़ जाएगा।
11:36 AM, 7 Jan

सीबीआई छापे को लेकर सदन में सपा-बसपा का हंगामा, राम गोपाल यादव बसपा नेताओं के साथ पहली बार कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
11:27 AM, 7 Jan

तीन तलाक बिल पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर, ये बिल सरकार की प्रतिष्ठा का सवाल नहीं, महिलाओं के लिए न्याय का सवाल है, सभी को इसका करना चाहिए समर्थन
11:02 AM, 7 Jan

शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान, हम नागरिकता संशोधन विधेयक का भी विरोध कर रहे हैं, असम गण परिषद के नेताओं ने उद्धव जी से मुलाकात की और सब कुछ समझाया, यह सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं है, असम की अपनी संस्कृति है।
11:00 AM, 7 Jan

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राफेल पर रक्षामंत्री द्वारा दिए गए बयान के बाद संसद को गुमराह करने का हवाला देते हुए चर्चा के लिए दिया नोटिस
10:58 AM, 7 Jan

टीडीपी सांसद नारामल्ली शिवप्रसाद ने तमिलनाडु के पूर्व सीएम एमजी रामचंद्रन का भेष धारण किया, पहले भी कई भेष धारण कर चुके हैं नारामल्ली
10:40 AM, 7 Jan

राफेल डील की जांच के लिए जेपीसी की मांग को लेकर खड़गे ने दिया लोकसभा में नोटिस
10:03 AM, 7 Jan

मौजूदा सरकार के ये आखिरी पूर्णकालिक सत्र होगा। 8 जनवरी को शीतकालीन सत्र होगा समाप्त।
10:03 AM, 7 Jan

टीएमसी ने राज्यसभा में रुल 267 के तहत चर्चा के लिए दिया नोटिस, संसद को बायपास करना और संवैधानिक छानबीन को नजरअंदाज' करने के मुद्दे पर चर्चा की मांग की
10:01 AM, 7 Jan

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के आरोपों का दिया था जवाब, राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर बाहर बताया था और झूठ बोलने का आरोप भी लगाया था।
10:00 AM, 7 Jan

इसके पहले, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था- मैं प्रधानमंत्री मोदी को बहस की चुनौती देता हूं, मैं उनके साथ 20 मिनट बहस करना चाहता हूं।
9:57 AM, 7 Jan

राफेल के मुद्दे पर लोकसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सरकार पर लगाए थे आरोप, रक्षामंत्री ने दिया था जवाब
9:55 AM, 7 Jan

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन का ट्वीट, लिखा- राहुल गांधी को ‘ए बी सी से शुरू करना' चाहिए और टिप्पणी करने से पहले पूरी रिपोर्ट पढ़ने की सलाह भी दी है।
9:53 AM, 7 Jan

कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने अपने सभी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए तीन-लाइन का व्हिप जारी किया है

English summary
triple talaq bill likely to be tabled in rajya sabha, live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X