क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन तलाक बिल लोकसभा में पारित, सदन में मौजूद 256 में से 245 सदस्यों ने किया समर्थन

Google Oneindia News

Recommended Video

    Triple Talaq Bill को Lok Sabha से मिली हरी झंडी, अब Rajya Sabha का इंतजार | वनइंडिया हिंदी

    नई दिल्ली। तीन तलाक बिल गुरुवार को लोकसभा से पारित हो गया है। लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 245 सदस्यों ने मतदान किया, जबकि 11 सदस्यों ने इसके खिलाफ अपना वोट दिया। वहीं अन्नाद्रमुक और कांग्रेस वोटिंग से पहले ही सदन से वॉकआउट कर गए। लोकसभा से पास होने के बाद अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। गुरुवार को दिनभर लोकसभा में तीन तलाक बिल पर बहस हुई। बिल को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए और इसे ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग की। इसके पहले, तीन तलाक बिल पर चर्चा के लिए भाजपा ने अपने तमाम सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा था।

    Triple Talaq Bill Live: modi government to table the bill in loksabha, live updates

    लोकसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल, पल-पल का अपडेट

    Newest First Oldest First
    7:14 PM, 27 Dec

    तीन तलाक बिल के पक्ष में 245 जबकि विरोध में सिर्फ 11 वोट पड़े। जिसके बाद बिल को पारित कर दिया गया।
    7:10 PM, 27 Dec

    तीन तलाक बिल लोलसभा में पास। कांग्रेस और अन्नाद्रमुक के वॉकआउट के बाद बिल लोकसभा से पास हो गया है।
    7:09 PM, 27 Dec

    तीन तलाक बिल में संसोधन को लेकर ओवैसी और दूसरे सदस्यों का प्रस्ताव नामंजूर हो गया।
    6:59 PM, 27 Dec

    तीन तलाक बिल के प्रावधानों पर लोकसभा में वोटिंग हो रही है।
    6:45 PM, 27 Dec

    तीन तलाक बिल पर लोकसभा में वोटिंग शुरू हुई। कांग्रेस और अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने वॉकआउट किया।
    6:35 PM, 27 Dec

    रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बिल पर विपक्ष ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी की मांग कर रहा है। सभी को एतराज इस पर है कि इसे अपराध की श्रेणी में क्यों लाया जा रहा है। आखिर जब दूसरे मामलों पर बिल आते हैं तो कोई क्यों नहीं कहता कि अपराधी की फैमिली का उसके बाद क्या होगा।
    5:41 PM, 27 Dec

    शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि तीन तलाक बिल का विरोध कर रहे सदस्य कह रहे हैं कि ये गलत है। तलाक देने वाले को सजा नहीं होनी चाहिए। पता नहीं चल रहा कि ये लोग शिकार के साथ हैं या शिकारियों के।
    5:39 PM, 27 Dec

    अन्नाद्रमुक सांसद अनवर रजा ने कहा कि ट्रिपल तलाक बिल मुसलमानों के खिलाफ है।हमारी पार्टी इस बिल का विरोध करेगी। हम बिल के विरोध में हैं, यही हमारा स्टैंड है।
    5:33 PM, 27 Dec

    समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव ने तीन तलाक बिल में तीन साल की सजा के प्रावधान का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है। यादव ने कहा, इससे तो और ज्यादा परेशानियां सामने आएंगी।
    5:31 PM, 27 Dec

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक का शिकार हो रही हैं। 1986 के कानून में वो ताकत होती तो सायरा बानो को कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाना पड़ता: स्मृति
    5:11 PM, 27 Dec

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तीन तलाक पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पहले भी उस वक्त महिलाओं के पक्ष में नहीं खड़े हुई जब उनके पास मौका था। आज पूरे सदन को महिलाओं के लिए साथ खड़े होने की जरूरत है।
    4:58 PM, 27 Dec

    सीपीआई-एम के सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि सरकार तीन तलाक को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। इससे कुछ नहीं होगा, अगर मुस्लिम महिला को इंसाफ देना है तो पहले सांप्रदायिक हिंसा पर रोक लगाओ।
    4:53 PM, 27 Dec

    शिवसेना के अरविंद सावंत ने तीन तलाक बिल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार तीन तलाक पर कानून लाकर अच्छा कर रही है लेकिन सरकार देश में समान नागरिक संहिता भी लाए बेहतर हो।
    4:25 PM, 27 Dec

    इस कानून के दुरुपयोग को रोकन के लिए बिल में कुछ नहीं है। इसलिए मुस्लिम पर्सनल लॉ को संहिताबद्ध किया जाए: रबीन्द्र जेना, बीजद
    4:23 PM, 27 Dec

    मजबूत इच्छाशक्ति के जरिए सती जैसी कुरीति को खत्म किया गया और बाल विवाह के खिलाफ कानून बना। न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा, हमारे पांव का कांटा हमीं से निकलेगाः मुख्तार अब्बास नकवी
    4:22 PM, 27 Dec

    मजबूत इच्छाशक्ति के जरिए सती और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को खत्म किया गया, हालांकि इस पर भी पहले शोर मचाया गया कि ये धार्मिक रीति-रिवाज हैं: अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
    3:55 PM, 27 Dec

    AIADMK सांसद अनवर राजा ने लोकसभा में कहा-ये बिल मुस्लिम पर्सनल लॉ के खिलाफ है और संवैधानिक अधिकारों का हनन है
    3:34 PM, 27 Dec

    विपक्षी दलों ने तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग की, कांग्रेस, टीएमसी सहित कई दलों ने की मांग
    3:28 PM, 27 Dec

    सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज जब जीवन भर साथ निभाने की बात होती है, किसी को अधिकार दे देना कि तलाक-तलाक-तलाक, क्या यह सही है?
    2:58 PM, 27 Dec

    बीजेपी सांसद ने कहा कि जो लोग तीन तलाक बिल का विरोध कर रहे हैं, ये बताएं कि कुरान-ए-पाक के किस सूरा में तलाक-ए-बिद्दत का उल्लेख है? ये मानव अधिकारों के उल्लंघन का मामला है, पुरुष बनाम स्त्री का नहीं
    2:52 PM, 27 Dec

    कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि इस्लाम के रिवाजों में दखल का हक ना कोर्ट को है और ना ही संसद को। इसके लिए कानून लाया जाना चाहिए।
    2:37 PM, 27 Dec

    मुझे इस बिल पर आपत्ति है क्योंकि यह एक नागरिक को गलत ठहराता (अपराध) है- प्रेमचंद्रन,RSP
    2:22 PM, 27 Dec

    रविशंकर प्रसाद ने कहा, तीन तलाक किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। बीस इस्लामिक देशों में तीन तलाक को बैन किया गया है तो धर्मनिरपेक्ष भारत में ये क्यों सही है। हमें राजनीति से आगे आकर इस पर एकमत होना चाहिए।
    2:15 PM, 27 Dec

    केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तीन तलाक बिल पर विपक्ष का शोर-शराबा समझ से परे है। इस बिल पर सरकार पहले ही कई सुझाव मान चुकी है। ये बिल महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए है।
    2:14 PM, 27 Dec

    तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपध्याय ने कहा कि बिल को ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी को भेजे जाने को लेकर सारा विपक्ष एकमत है और टीएमसी भी इसी बात के हक में है कि इस बिल को कमेटी के पास भेजा जाए।
    2:13 PM, 27 Dec

    लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हैै कि तीन तलाक पर बिल बेहद अहम है। इस बिल पर एक विस्तृत अध्ययन की जरूरत है। ऐसे में इस बिल को ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाए।
    2:08 PM, 27 Dec

    लोकसभा की कार्यवाही शुरू, कांग्रेस ने तीन तलाक बिल को ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग की
    1:49 PM, 27 Dec

    कांग्रेस तीन तलाक बिल को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजने की मांग करेगी, दो बजे लोकसभा में रखा जाएगा बिल
    1:17 PM, 27 Dec

    तीन तलाक बिल पर चर्चा से पहले कांग्रेस की विशेष बैठक, इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद
    12:15 PM, 27 Dec

    दोपहर 2 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा तीन तलाक बिल, अभी राफेल को लेकर सदन में जारी है हंगामा
    READ MORE

    Comments
    English summary
    Triple Talaq Bill Live: modi government to table the bill in loksabha, live updates
    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
    For Daily Alerts
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X