क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन तलाक को लेकर कांग्रेस सांसद का विवादित बयान, कहा- भगवान राम ने भी एक बार सीता को छोड़ दिया था

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने तीन तलाक बिल को राज्यसभा में पेश कर दिया है, ऐसे में सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि इस बिल में तीन बड़े संशोधन के बाद इसे सदन में पास करा लिया जाए। लेकिन इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बिल में संशोधन की बात कहते हुए भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है। कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने कहा कि महिलाओं के साथ हर समुदाय में गलत तरीके से व्यवहार किया जाता है, यह ना सिर्फ मुसलमालों में बल्कि हिंदू, सिख, ईसाईयों सभी में है। हर समाज में पुरुष की प्रधानता को माना जाता है, यहां तक कि खुद भगवान रामचंद्र जीन ने एक बार सीता जी को शक की वजह से छोड़ दिया था, लिहाजा हमे इस पूरे बिल को बदलने की जरूरत है।

बयान पर दी सफाई

बयान पर दी सफाई

कांग्रेस नेता ने बयान पर विवाद के बाद इसपर सफाई देते हुए कहा कि वह खुद माता सीता के भक्त हैं, लेकिन जो मैंने कहा वह हिंदू धर्म में महिलाओं के साथ हो रहे व्यवहार को दर्शाने के लिए कहा था, प्राचीन काल में किस तरह से महिलाओं ने मुश्किल समय झेला है, मैं उस बारे में बता रहा था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मुस्लिम महिलाओं की भलाई के लिए गंभीर नहीं है। सरकार दावा कर रही है कि वह मुस्लिम महिलाओं को और ताकत दे रही है और उन्हें मजबूत कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि वह लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है।

पिछले वर्ष भी जताई थी आपत्ति

पिछले वर्ष भी जताई थी आपत्ति

हालांकि केंद्र सरकार ने तीन तलाक बिल में तीन बड़े संशोधन किए हैं लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस नेता का मानना है कि इस पूरे बिल में फिर से संशोधन की जरूरत है। महाराष्ट्र से कांग्रेस सांसद हुसैन ने कहा कि जो उन्होंने कहा वह किसी धर्म को आहत करने के लिए नहीं था। इससे पहले पिछले वर्ष सांसद ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि तीन तलाक को अपराध बनाना काफी मुश्किल खड़ी कर सकता है।

माता सीता को इसमे खींचने की जरूरत नहीं थी

माता सीता को इसमे खींचने की जरूरत नहीं थी

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं मूल रूप से इस बिल का विरोध करता हूं, सरकार चुनिंदा लोगों को इस बिल के जरिए निशाना बनाना चाहती है। भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि दलवाई को माता सीता को तीन तलाक की इस पूरी बहस में खींचने की कोई जरूरत नहीं थी। यही नहीं कई भाजपा सांसदों ने भी दलवाई के बयान का विरोध किया और इसे सदन की कार्रवाई से बाहर करने की मांग की। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज सदन में अपील की कि तीन तलाक बिल को पास कराया जाए जिससे कि करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिल सके।

इसे भी पढ़ें- उपसभापति चुनाव: पीएम मोदी ने उद्धव को फोन कर कहा 'थैंक यू', 2019 के लिए मिले नए संकेत

इसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का ऐलान, 2019 में भाजपा के खिलाफ विपक्ष का हिस्सा नहीं बनेगी AAP

Comments
English summary
Triple talaq bill: Congress MP Husain Dalwai says Lord Rama even left Sita over doubt. Sparks huge controversy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X