क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समाप्त हो गया तीन तलाक और नागरिकता संशोधन बिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल और तीन तलाक बिल को लेक संसद के भीतर और संसद के बाहर काफी चर्चा हुई। लेकिन आज दोनों बिल को राज्यसभा की सहमति नहीं मिली है और दोनों ही बिल समाप्त हो गए। आज बजट सत्र का आखिरी दिन था, जिसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। आज सत्र में सीएजी की भारतीय वायुसेना की रिपोर्ट को भी पेश किया गया। इस रिपोर्ट में कहा गया कि मौजूदा सरकार ने पिछली सरकार की तुलना में कम दाम में डील को किया है।

parliament


क्या है नियम

विपक्षी दलों ने राज्यसभा में बिना चर्चा के नागरिकता संसोधन बिल को लिस्ट किए जाने का विरोध किया है। लेकिन सरकार के भीतर सूत्रों का कहना है कि 2016 में बिजनेस एडवायजरी कमिटी के अनुसार इस बिल पर चर्चा के लिए तीन घंटे का समय आवंटित किया गया है। अगर यह बिल पास नहीं होता है तो भी इसे 16वीं लोकसभा के साथ खत्म नहीं किया जा सकता है। बता दें कि नियम के अनुसार अगर कोई बिल राज्यसभा में लंबित है और उसे लोकसभा में पास नहीं किया गया है तो तो वह लोकसभा के भंग होने के साथ खत्म नहीं होता है। लेकिन अगर कोई बिल लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा में लंबित होता है तो उसे भंग माना जाता है।

क्या है बिल
तीन तलाक बिल और नागरिकता संशोधन बिल को लोकसभा में पास कर दिया गया है लेकिन राज्यसभा में इसे मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में अगले लोकसभा चुनाव के बाद दोनों ही बिलों को लोकसभा में पास कराना होगा। नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ असम और तमाम पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध और प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बिल के अनुसार अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से छह अल्पसंख्यकों हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाइय प्रवासी भारतीयों को भारतीय नागरिकता दिए जाने की बात कही गई है।

भूपेन हजारिका के बेटे ने किया विरोध
बता दें कि सोमवार को भारत रत्न भूपेन हजारिका के बेटे तेज हजारिका ने नागरिकता संसोधन बिल के विरोध में भारत रत्न लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस बिल में उनके पिता के खिलाफ नियम बनाए गए हैं। मेरे पिता की सोच के बिल्कुल उलट है यह बिल। हालांकि भूपने हजारिका के भाई समर हजारिका ने कहा कि भूपेन का भारत रत्न देने में पहले ही देरी की जा चुकी है।

Comments
English summary
Triple Talaq Bill and Citizen amendment bills lapse not get Rajya Sabha nod.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X