क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह पर कसा तंज, 2019 के चुनाव में BJP को 'रसगुल्ले' की तरह शून्य सीटें मिलेंगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनावों में बंगाल से कम से कम 23 लोकसभा सीटें जीतने के भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दावे पर तंज कसते हुए तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पार्टी को राज्य में अपनी पुरानी दो सीटों को बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए। वर्ना अगले चुनाव में उन्हें 'रसगुल्ले' की तरह जीरो सीट मिलेंगी। तृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी और शाह की जोड़ी को जुमला जोड़ी करार दिया है। भाजपा की पश्चिम बंगाल में गणतंत्र बचाओ रैली की इजाजत को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है।

उन्हें 20 सीटों को जीतने जैसे दावे नहीं करने चाहिए

उन्हें 20 सीटों को जीतने जैसे दावे नहीं करने चाहिए

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के 20 सीटों को जीतने के दावे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि भाजपा के पास जो दो सीटें हैं उन्हें ही बचा लें तो बहुत है। डेरेक ने कहा कि उन्हें 20 सीटों को जीतने जैसे दावे नहीं करने चाहिए, उनके पास जो दो सीटें यहां हैं, उन्हीं को बचाने की कोशिश करनी चाहिए वरना उन्हें रसगुल्ले की तरह शून्य सीटें मिलेंगीं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भाजपा ने बंगाल में अपनी रथ यात्रा के लिए नई तारीखें तय की है। पार्टी इसके लिए हाई कोर्ट की मंजूरी का इंतजार कर रही है।

मोदी-शाह 'जुमला जोड़ी' है

मोदी-शाह 'जुमला जोड़ी' है

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भाजपा भले ही इन दोनों को अजेय जोड़ी समझती हो, लेकिन जब भी आंकड़ों और इनके दावों की बात आती है तो ये सिर्फ एक 'जुमला जोड़ी' साबित होकर रह जाती है। तृणमूल नेता ने उदाहरण देते हुए कहा कि, 2014 चुनाव से पहले इन्होंने कहा था की सभी देशवासियों के खाते में पंद्रह लाख रुपये आएंगे जो एक जुमला साबित हुआ। सरकर बनने के बाद इन्होंने वादा किया था की पाँच साल में किसानों की आय दुगनी कर देंगे ये दावा भी एक जुमला ही साबित हुआ।

<strong>जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने उच्च वर्ग को बताया 'सड़ा आलू', जो शादी पर खर्च देते हैं 700 करोड़</strong>जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने उच्च वर्ग को बताया 'सड़ा आलू', जो शादी पर खर्च देते हैं 700 करोड़

भाजपा पश्चिम बंगाल में अपने दो लोकसभा की सीटों पर ध्यान दे

भाजपा पश्चिम बंगाल में अपने दो लोकसभा की सीटों पर ध्यान दे

डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को आए कोलकाता नगर निगम चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए कहा की, पाँच साल पहले जब तृणमूल यहां जीती थी तब वोट प्रतिशत 45% और भाजपा का वोट प्रतिशत 30 % था। इस बार के उपचुनाव में एक बार फिर तृणमूल की बड़ी जीत हुई है और वोट प्रतिशत भी बढ़ कर 65% हो गया है जबकि भाजपा का वोट प्रतिशत 30 से घट कर 20 % हो गया है। बेहतर होगा भाजपा पश्चिम बंगाल में अपने दो लोकसभा की सीटों पर ध्यान दे नहीं तो 2019 के चुनाव में जीरो पर सिमट जाएगी।

<strong>कर्नाटक: विधानसभा में लड़कियों की फोटो देख रहे थे BSP नेता, पकड़े गए तो बोले</strong>कर्नाटक: विधानसभा में लड़कियों की फोटो देख रहे थे BSP नेता, पकड़े गए तो बोले

Comments
English summary
Trinamool's Derek O' Brien says BJP will get zero seats like rosogolla
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X