क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुंचा मोदी की केदारनाथ यात्रा का मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के केदारनाथ (Kedarnath) यात्रा का मामला अब चुनाव आयोग तक पहुंच चुका है। चुनाव आयोग से इस यात्रा को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (Model Code of Conduct) का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है। टीएमसी (TMC) के आरोपों के मुताबिक इसके जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

तृणमूल ने की मोदी की शिकायत

तृणमूल कांग्रेस (TMC) को पीएम मोदी की तीर्थ यात्रा भी खटक गई है। पार्टी ने चुनाव आयोग (Election Commission) को खत लिखकर इसकी शिकायत की है। टीएमसी (TMC)की ओर से चुनाव आयोग (Election Commission)को शिकायत में लिखा गया है, "लोकसभा के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की केदारनाथ (Kedarnath) यात्रा को मीडिया में दो दिनों से बहुत ज्यादा कवर किया जा रहा है। यह मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (Model Code of Conduct) का घोर उल्लंघन है। "

वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश-टीएमसी

वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश-टीएमसी

एबीपी न्यूज के मुताबिक चुनाव आयोग को लिखी अपनी शिकायत में टीएमसी ने कहा है, 'केदारनाथ (Kedarnath) जाकर पीएम मोदी वहां विकास परियोजनाओं का जायजा भी ले रहे हैं।' टीएमसी (TMC) ने मोदी पर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश का भी आरोप लगाया है। टीएमसी ने आरोप लगाया है कि, 'मोदी-मोदी नारों के माध्यम से वोटिंग के बीच वोटरों पर असर डालने की कोशिश हो रही है।' टीएमसी (TMC) ने चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह का चुनाव प्रचार मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (Model Code of Conduct) के खिलाफ है।

पीएमओ ने चुनाव आयोग का रुख पूछा था

पीएमओ ने चुनाव आयोग का रुख पूछा था

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को केदारनाथ (Kedarnath) और बदरीनाथ धाम (Badarinath Dham) की यात्रा करने की इजाजत दी थी।दरअसल, खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने पीएम मोदी की दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर निर्वाचन आयोग (Election Commission) का रुख पूछा था। दरअसल, रविवार को अंतिम दौर के चुनाव में देश की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस दौरान मीडिया जिस तरह से पीएम की तीर्थ यात्रा को कवर कर रहा है, उससे टीएमसी परेशान है और उसे लगता है कि इसस मतदान प्रभावित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- जानिए किसने कहा कि 'इस बार भगवान भी मोदी को हारने से नहीं बचा सकते'इसे भी पढ़ें- जानिए किसने कहा कि 'इस बार भगवान भी मोदी को हारने से नहीं बचा सकते'

Comments
English summary
Trinamool Congress writes to EC on modi's Kedarnath visit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X