क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद से गैरहाजिर रहने पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बशीरहाट से सांसद चुनी गईं नुसरत जहां मंगलवार को लोकसभा पहुंचीं। यहां उन्होंने सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण किया। उनके सांसद के तौर पर शपथ लेने में इसलिए देरी हुई क्योंकि उन्होंने हाल ही में शादी की है। शादी समारोह के चलते वो संसद नहीं आईं। हालांकि मंगलवार को जब वो संसद पहुंची तो वो बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में नजर आयीं। उनके साथ जाधवपुर से जीतीं टीएमसी की ही मिमि चक्रवर्ती ने भी सांसद पद की शपथ ली। मिमि भी नुसरत जहां की शादी के कार्यक्रम में शरीक थीं, इसलिए उनके शपथ में भी देरी हुई। वहीं लोकसभा के बाकी नवनिर्वाचित सांसदों ने पिछले हफ्ते शपथ ग्रहण किया था। वहीं जब संसद परिसर में टीएमसी सांसद नुसरत जहां से उनके गैरहाजिर रहने और सदन में उनकी प्राथमिकताओं को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सधे अंदाज में अपना जवाब दिया।

सांसद के तौर पर नुसरत जहां ने ली शपथ

सांसद के तौर पर नुसरत जहां ने ली शपथ

लोकसभा चुनाव 2019 में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के टिकट पर बसीरहाट लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद बनी नुसरत जहां अपनी शादी के चलते शपथ समारोह में नहीं पहुंची थीं। इसको लेकर उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। सवाल उठाए गए थे कि क्या वो बतौर सांसद अपने कामकाज को लेकर गंभीर नहीं हैं। विदेश से लौटने के बाद अब वो शपथ के लिए पहुंचीं। संसद परिसर में उनसे जब प्राथमिकताओं को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाएंगे।

नुसरत जहां ने कहा- हमारी पहली चिंता अपने निर्वाचन क्षेत्र को लेकर है

नुसरत जहां ने कहा- हमारी पहली चिंता अपने निर्वाचन क्षेत्र को लेकर है

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने कहा, "मेरी प्राथमिकता में कई बातें हैं। हमारी पहली चिंता अपने निर्वाचन क्षेत्र को लेकर है, जिसे हम कल सदन के समक्ष उठाएंगे। हम वहां अपने विचार रखेंगे।" इस तरह से बेहद सधे अंदाज में टीएमसी सांसद ने अपनी बात सबके सामने रखी हैं।

इसलिए सांसद के तौर पर शपथ लेने में हुई नुसरत को देरी

इसलिए सांसद के तौर पर शपथ लेने में हुई नुसरत को देरी

बता दें कि नुसरत जहां ने बीते हफ्ते बुधवार को बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। नुसरत की शादी के मौके पर उनके साथ परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त मौजूद थे। नुसरत ने अपनी शादी की फोटो ट्विटर पर भी शेयर कर सबको इसके बारे में जानकारी दी। निखिल जैन के साथ फोटो पोस्ट करते हुए नुसरत जहां ने लिखा निखिल के साथ खुशियों के सफर पर। नुसरत जहां और निखिल जैन का रिसेप्शन 4 जुलाई को कोलकाता में होगा।

अभिनेत्री से सांसद बनीं हैं नुसरत जहां

टीएमसी सांसद नुसरत जहां पश्चिम बंगाल की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने साल 2010 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। नुसरत ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में बंगाली फिल्म 'शोत्रू' से की थी। इस फिल्म में नुसरत के काम की काफी सरहाना भी हुई थी। नुसरत जहां ने 'बोलो दुर्गा माई की', 'हर हर ब्‍योमकेश', 'जमाई 420' जैसी फिल्‍मों में काम किया है।

Comments
English summary
Trinamool Congress MP Nusrat Jahan says There are several things on priority.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X