क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता बनर्जी के लिए खुशखबरी, तृणमूल कांग्रेस को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीतने का कमाल दिखाने वाली ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने तोहफा दिया है। उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को चुनाव आयोग ने देश की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है।

trinmool congress national party

पार्टी ने राष्ट्रीय दर्जा पाने की शर्त पूरी की

तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त करने के लिए उस शर्त को पूरा कर लिया है जिसमें यह है कि किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलेगा अगर चार राज्यों में उसे स्टेट पार्टी का दर्जा मिला हो।

तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल के अलावा मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टेट पार्टी है। अब उसे सातवीं राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है। राष्ट्रीय पार्टी की लिस्ट में अब तक कांग्रेस, भाजपा, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई, सीपीएम और एनसीपी का नाम था। अब इसमें तृणमूल कांग्रेस भी जुड़ गया है।

किसी भी पार्टी को कब मिलता है राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

1968 के चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश के अनुसार, अगर कोई पार्टी इन तीन शर्तों में से किसी एक को पूरा कर लेती है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है।

- उस पार्टी ने बीते लोकसभा चुनाव में कुल सीटों में से कम से कम तीन राज्यों से दो प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की हो।
-या तो उस पार्टी ने लोकसभा या विधानसभा चुनावों में कम से कम चार राज्यों में कुल वैध मतों में से 6 प्रतिशत मत हासिल किया हो और उसे चार लोकसभा सीट पर जीत हासिल हुआ हो।
-या फिर, चार राज्यों में उसे स्टेट पार्टी का दर्जा मिला हुआ हो। (तृणमूल कांग्रेस ने इसी शर्त को पूरा किया है)

राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद पार्टी के खास अधिकार

राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता मिलने के बाद अब देशभर में किसी भी चुनाव में उसका चुनाव चिह्न कोई और नहीं इस्तेमाल कर सकता। राष्ट्रीय पार्टी को ऑफिस बनाने के लिए सरकार की ओर से जमीन और मकान दिए जाते हैं। चुनाव के दौरान राष्ट्रीय दल 40 स्टार प्रचारक रख सकते हैं।

Comments
English summary
Election Commission recognised the Trinmool Congress party of Mamta Benarjee as national party when it satisfied one of the conditions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X