क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उपचुनाव: TMC ने जीती महेशतला सीट, हार के बाद भी BJP के लिए अच्छी खबर

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की महेशतला सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी के दुलाल चंद्र दास ने बंपर जीत दर्ज की है। दुलाला चंद्र ने अपने निकटतम प्रतिद्बंदि बीजेपी के सुजीत घोष को 60 हजारों मतों के अंतर से शिकस्त दी है। तृणमूल कांग्रेस की विधायक कस्तूरी दास के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया गया था। तृणमूल ने विधायक के पति दुलाल दास को चुनाव मैदान में उतारा था। इस मतदान की सबसे अहम बात यह है कि बीजेपी के उम्मीदवार सुजीत घोष दूसरे स्थान पर रहे है। सुजीत घोष लेफ्ट के उम्मीदवार प्रभात चौधरी को तीसरे स्थान पर धकेलकर दूसरे स्थान पर रहे।

tmc

इस उपचुनाव में दास को कुल 1,04,818 मत मिले, तो वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के सुजीत घोष को 41,992 वोट मिले। वहीं तीसरे स्थान पर काबिज सीपीआई(एम) के प्रभात चौधरी को 30,316 मत मिले। 2016 के में हुए विधानसभा चुनावों में सीपीआईएम के कद्दावर उम्मीदवार शामिक लहिरी को टीएमसी के कस्तूरी दास ने 12,452 मतों के अंतर से हराया था।

सीपीआई(एम) इस सीट पर कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी थी। फिर भी वह हार से नहीं बच सकी। पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाली सीपीआईएम इस चुनाव में अपना स्थान भी नहीं बचा पाई। इस चुनाव में भाजपा भले ही हार गई तो लेकिन उसके लिए राहत की खबर यह है कि वह लेफ्ट पार्टियों और कांग्रेस को पीछे धकेलकर दूसरे स्थान पर रही।

यह संकेत जहां कांग्रेस और लेफ्ट के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं तो वहीं बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल अच्छी खबर साबित हो सकती है। इसका असर आगे आने वाले चुनावों में देखने को मिलेगा।

Comments
English summary
Trinamool candidate Dulal Das wins Maheshtala assembly seat bypolls 2018
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X