क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Results 2019: झारखंड में जीत का आरपीएन को मिलेगा तोहफा, कांग्रेस में बढ़ सकती है जिम्मेदारी

Google Oneindia News

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत हासिल होता दिख रहा है, वहीं सत्ताधारी बीजेपी अब पिछड़ती नजर आ रही है, लंबे अरसे बाद कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दिखाई दे रही है, कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय निश्चित तौर पर प्रदेश पार्टी प्रभारी आरपीएन सिंह और उनकी टीम को जाता है, जिन्होंने इस चुनाव में एड़ी-चोटी का दम लगाया है।

झारखंड में जीत का आरपीएन को मिलेगा तोहफा

झारखंड में जीत का आरपीएन को मिलेगा तोहफा

क्योंकि कांग्रेस के पास प्रदेश में कोई प्रभावी टीम नहीं थी, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ऐन चुनाव से पहले पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी में चले गए थे और नए अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त हुए रामेश्वर उरांव बुजुर्ग हैं और उनका सारा फोकस अपने खुद के चुनाव पर रहा। सो, चुनाव लड़ाने की पूरी जिम्मेदारी पार्टी प्रभारी आरपीएन सिंह की थी, जो उन्होंने बखूबी निभाई है, जिसका साक्षात प्रमाण आज दिखाई दे रहा है।

यह पढ़ें: सोशल मस्ती: जब संजय राउत बोले, झारखंड में बनेगा शिवसेना का सीएमयह पढ़ें: सोशल मस्ती: जब संजय राउत बोले, झारखंड में बनेगा शिवसेना का सीएम

आरपीएन सिंह की छोटी सी टीम ने किया बड़ा कमाल

आरपीएन सिंह की छोटी सी टीम ने किया बड़ा कमाल

मालूम हो कि आरपीएन सिंह के पास खुद की बहुत लंबी चौड़ी टीम भी नहीं थी, उनकी कोर टीम सह प्रभारी उमंग सिंघार, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर और हरियाणा के अजय शर्मा को मिला कर बनी है। आरपीएन सिंह के लिए राह आसान नहीं थी क्योंकि दल के कई बड़े नेता जैसे, प्रदीप बालमुचू, सुखदेव भगत, मनोज यादव आदि दूसरी पार्टियों में चले गए। बचे हुए बड़े नेता- रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, राजेंद्र सिंह आदि खुद चुनाव लड़ रहे थे।

आरपीएन सिंह ने काफी नियमबद्ध तरीके से काम किया

लेकिन मुश्किल वक्त में भी आरपीएन सिंह ने काफी नियमबद्ध तरीके से काम किया है और कांग्रेस को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया है, ऐसे में पार्टी उनको मेहनत का पुरस्कार दे सकती है , जिसके बाद उनका कद पार्टी में बढ़ सकता है।

झारखंड बनने के बाद कांग्रेस पहली बार सत्ता में शामिल होगी

झारखंड बनने के बाद कांग्रेस पहली बार सत्ता में शामिल होगी

यहां आपको एक खास बात और बता दें कि अगर राज्य में कांग्रेस और गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता है तो ये भी एक इतिहास होगा क्योंकि झारखंड बनने के बाद पहली बार कांग्रेस सरकार में शामिल होगी।

'बीजेपी के नारे की हवा निकल चुकी है'

गौरतलब है कि रुझानों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस के गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल होगा, बीजेपी के नारे की हवा निकल चुकी है जो हमें पहले ही इसका बात का अहसास था, आरपीएन ने कहा कि कांग्रेस ने यहां काफी लगन के साथ काम किया और स्थानीय मुद्दों को जोर-शोर से उठाया है, बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली सीटों पर भी हमें बढ़त हासिल हुई है।

रूझानों में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को बहुमत

रूझानों में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को बहुमत

अभी तक के रूझानों में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिल रहा है, जेएमएम गठबंधन को रुझानों में 43, बीजेपी को 27, आजसू को 4, जेवीएम को 3 सीटों पर बढ़त मिल रही है, वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें आ रही हैं।

यह पढ़ें: Jharkhand Assembly Election Results 2019: किसी के साथ जाने पर फैसला नहीं-बाबूलाल मरांडीयह पढ़ें: Jharkhand Assembly Election Results 2019: किसी के साथ जाने पर फैसला नहीं-बाबूलाल मरांडी

Comments
English summary
Trends suggest a clean sweep for the JMM-Congress alliance in Jharkhand, Credit Goes to Mr RPN Singh,celebrations at Congress HQ.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X