क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण की तारीफ में किया ट्वीट; बोले...

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में इस्तेमाल किये जा रहे कच्चे माल को विश्वस्तरीय बताया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में इस्तेमाल किये जा रहे कच्चे माल को विश्वस्तरीय बताया। उन्होंने बुधवार को एक्सप्रेसवे के निर्माण की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, "राष्ट्र के लिए बुनियादी ढांचे को पहले से अधिक तेजी से बनाने के हमारे प्रयासों में, हम न केवल नए मानक स्थापित कर रहे हैं, बल्कि विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ रहे हैं। दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण ने 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड निर्माण के साथ 4 रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब आपको बताते हैं वह रिकॉर्ड जो नितिन गडकरी के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान तोड़े गए।

Nitin Gadkari

1. गुणवत्तापूर्ण कंक्रीट की उच्चतम मात्रा- केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इसके निर्माण के दौरान विश्वस्तरीय कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया।

2. फुटपाथ गुणवत्ता कंक्रीट की सबसे अधिक मात्रा- नितिन गडकरी की मानें तो पिछले 24 घंटे में इसके निर्माण के दौरान फुटपाथ गुणवत्ता कंक्रीट की सबसे अधिक मात्रा का उत्पादन किया गया।

यह भी पढ़ें: Budget 2021: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, स्क्रैपिंग नीति से प्रदूषण कम होगा, ऑटो सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

3.बीते 24 घंटों में 18 मीटर चौड़ाई में बिछाई गई कंक्रीट- नितिन गडकरी ने बताया कि निर्माणकार्य के दौरान पिछले 24 घंटे में लगातार 18.75 मीटर की चौड़ाई में कंक्रीट बिछाई गई।

4. विस्तृत क्षेत्र में बिछाया गया उच्च गुणवत्ता का कंक्रीट- केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि बीते 24 घंटे में एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान काफी बड़े क्षेत्र में कंक्रीट बिछाई गई।

गौरतलब है कि दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे को नितिन गडकरी ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था। 1,261 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग 1 लाख करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिसे बनाने में विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाले कंक्रीट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने पर दोनों शहरों के बीच की दूरी 150 किमी कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी 24 घंटे से घटकर 13 घंटे रह जाएगा। एक्सप्रेसवे का निर्माणकार्य 2023-24 तक पूरा होने की संभावना जताई गई है।

Comments
English summary
Transport Minister Nitin Gadkari tweets in praise of construction of Delhi-Vadodara-Mumbai Expressway; Speak ...
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X