क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ताहिलरमानी का इस्तीफा मंजूर, ट्रांसफर से थीं नाराज

Google Oneindia News

चेन्‍नई। विजया के ताहिलरमानी का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। ताहिलरमानी ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के उस फैसले पर नाराजगी जताई थी, जिसमें उनका मद्रास हाईकोर्ट से मेघालय हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था। ताहिलरमानी के इस्तीफे को कानून और न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव सदानंद वसंत दाते ने स्वीकार कर लिया है। अब वरिष्ठ जस्टिस विनीत कोठारी को नया चीफ जस्टिस बनाया गया है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस विजया के ताहिलरमानी का ट्रांसफर मेघालय हाई कोर्ट में करने की सिफारिश की थी।

मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ताहिलरमानी का इस्तीफा मंजूर, ट्रांसफर से थीं नाराज

लेकिन प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, एनवी रमना, अरुण मिश्रा और आर. नरीमन वाले कोलेजियम ने जस्टिस ताहिलरमानी के उस अनुरोध को ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने 28 अगस्त के ट्रांसफर प्रस्ताव पर पुनर्विचार का आग्रह किया था। कोलेजियम ने साफ किया कि जस्टिस ताहिलरमानी के अनुरोध पर विचार करना संभव नहीं है क्योंकि मेघालय हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एके मित्तल का ट्रांसफर पहले ही मद्रास हाई कोर्ट में किया जा चुका है।

ताहिलरमानी मद्रास हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस से पहले दो बार बॉम्बे हाई कोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस रह चुकी हैं। लेकिन चीफ जस्टिस ताहिलरमानी को मद्रास हाई कोर्ट से देश के छोटे से हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया जाना, न सिर्फ अनुचित है, बल्कि अपमानजनक भी है। बता दें, जस्टिस ताहिलरमानी के सेवाकाल सिर्फ एक साल बचा है, वह सितंबर 2020 में रिटायर हो जाएंगी।

Comments
English summary
Transfer row: President accepts resignation of Madras HC Chief Justice Tahilramani.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X