क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन बनी Train 18, हैरान कर देगी स्पीड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ट्रेन 18 आधिकारिक रूप से भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन बन गई है। अपने ट्रायल रन में ये 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। तीन अलग- अलग रूटों पर ट्रायल सफल होने के बाद गुरुवार को नई दिल्ली- प्रयागराज रूट पर इसका ट्रायल किया जाएगा। ये ट्रेन पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत है। खास तौर पर इसे बुलेट ट्रेन के मॉडल पर तैयार किया गया है।

रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा- नीड फॉर स्पीड

रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा- नीड फॉर स्पीड

इसको लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट में तेजी में चल रही इस ट्रेन का वीडियो है और कैप्शन में लिखा है- नीड फॉर स्पीड: 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन 18 आधिकारिक रूप से भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन बन गई। बता दें कि सबसे पहले नवंबर में बरेली मुरादाबाद सेक्शन के स्टैंडर्ड ट्रैक पर इसका ट्रायल हुआ था। इसके बाद 2 दिसंबर को पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा था- जोर स्पीड का झटका धीरे से लगा। ट्रेन 18 ने पार की 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड। इस गति पर पानी की बोतल की स्थिरता चेक की गई।

इसलिए खास है ट्रेन 18

पूरी तरह से एसी कोच वाली ये ट्रेन 100 करोड़ की लागत के साथ चेन्नई की इंटरनल कोच फैक्टरी में 18 महीने के समय में बनाई गई है। इस ट्रेन में डिफ्यूज लाइटिंग और ऑटोमेटिक दरवाजे और फुटस्टेप हैं जो ट्रेन के रुकने पर खुद ही खुल जाएंगे। इसके अलावा यहां यात्रियों के लिए वाईफाई की सुविधा भी है। साथ ही जीपीएस आधारित पेसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम भी इसमें है। टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम भी इसमें रखा गया है। ट्रेन में 52 सीट का एग्जीक्यूटिव कंपार्टमेंट है।

8 घंटों में तय होगा दिल्ली से वाराणसी का सफर

8 घंटों में तय होगा दिल्ली से वाराणसी का सफर

16 कोच वाली ये ट्रेन 8 घंटों में दिल्ली से वाराणसी पहुंचाएगी। दिल्ली से सुबह 6 बजे चलकर ये 2 बजे बनारस पहुंचेगी और फिर 2.30 बजे वाराणसी से निकलकर 10.30 तक दिल्ली पहुंचा देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को वाराणसी से दिल्ली के लिए इसे हरी झंडी दिखाएंगे।

Comments
English summary
train 18 has now officially became the fastest train in India with 180 km per hour
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X