क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टोयोटा फॉर्च्यूनर - भारत की सबसे लोकप्रिय प्रीमियम SUV

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर की लोकप्रियता कुछ ऐसी है कि यदि आप के दिमाग में एसयूवी का ख्याल आए या कानों में एसयूवी सुनाई पड़े तो आंखों के सामने सबसे पहली तस्वीर टोयोटा फॉर्च्यूनर की ही होती है। टोयोटा फॉर्च्यूनर को सबसे पहले 2009 में लॉन्च किया गया था और तबसे ही ऑर-रोडिंग सेगमेंट में यह टॉप पर रही है।

नई दिल्ली। भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर की लोकप्रियता कुछ ऐसी है कि यदि आप के दिमाग में एसयूवी का ख्याल आए या कानों में एसयूवी सुनाई पड़े तो आंखों के सामने सबसे पहली तस्वीर टोयोटा फॉर्च्यूनर की ही होती है। टोयोटा फॉर्च्यूनर को सबसे पहले 2009 में लॉन्च किया गया था और तबसे ही ऑर-रोडिंग सेगमेंट में यह टॉप पर रही है। टोयोटा फॉर्च्यूनर सेकंड जेनरेशन अपनी ऑन-रोड और ऑफ रोड दोनों ही परिस्थितियों में दमदार परफॉरमेंस देने के लिए जाना जाता है। जैसा की ऊपर हमने बताया ऑफ-रोडिंग में तो ये एक दमदार एसयूवी है ही, साथ ही शहर के ट्रैफिक जाम में भी ये आपको एक स्मूथ ड्राइव का अनुभव देगा। बात करें इस 7-सीटर टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंजन की तो इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है। इसमें लगा 2.8-लीटर डीजल इंजन 174.5 बीएचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर कॉ टॉर्क जेनरेट करता है। इस इजंन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा डीजल इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प है लेकिन इसका टॉर्क मैनुअल वेरिएंट से थोड़ा ज्यादा अर्थात 450 न्यूटन मीटर का है। वहीं अगर बात करें टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल की तो इसमें लगा 2.7 लीटर का इंजन 164 बीएचपी की पावर और 245 न्यटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रासंमिशन से लैस किया गया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर के डीजल वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा दी गई है, जिससे एसयूवी को किसी भी कंडिशन में दौड़ाया जा सकता है। टोयोटा फॉर्च्यूनर को एक मजबूत फ्रेम पर बनाया गया है जिससे इसकी क्षमता और बढ़ जाती है। इस ऑल-व्हील-ड्राइव डीजल वेरिएंट में हाई और लो रेंज मोड मिलते हैं जिससे रास्तों पर एसयूवी की पकड़ एकदम मजबूती से बनी रहती है। टोयोटा फॉर्च्यूनर की साइज के कारण लोगों को इसकी माइलेज पर शंका होती होगी, लेकिन आपको बता दें कि परफॉरमेंस के साथ-साथ एसयूवी की माइलेज भी काफी बढ़ियां है। इसके पेट्रोल वेरिएंट पर आपको 10 किलोमीटर प्रति-लीटर की माइलेज मिलती है तो डीजल वेरिएंट में मात्र 1 लीटर डीजल में एसयूवी को 12 से 14 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर एक प्रीमियम एसयूवी है और इसका इंटीरियर भी काफी लग्जूरियस है। कार में आपको वो सभी लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं जो एक प्रीमियम एसयूवी में मिलनी चाहिए। कार के केबिन को ब्लैक और ब्राउन डुअल-टोन कलर पर बनाया गया है और इसके डैशबोर्ड पर सिल्वर एक्सेंट्स दिये गए हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर में आपको ढ़ेर सारे फीचर्स दिये गए हैं। जैसे कि इसमें आपको नेविगेशन के साथ 7.0-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो रियर कुलर के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, बड़ा MID (मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले) , कुल्ड अपर ग्लोव बॉक्स और क्रोम एक्सेंट्स के साथ ऑप्टीट्रॉन कुल-ब्लू कॉम्बीमीटर मिलते हैं। एसयूवी दो ड्राइविंग मोड के साथ आता है जिसमें इको और पावर शामिल है। एसयूवी के इंटीरियर को डिजाइन करते हुए इस बात का पुरा ख्याल रखा गया है कि कार में बैठने वाले का अनुभव अन्य कारों की अपेक्षा बिल्कुल अलग और शानदार होना चाहिए। कार के सेकंड रो में 60:40 के सीट लगाए हैं और साथ ही ऐसी सुविधा की गई है कि तीसरे रो की कंफर्टेबल सीट तक जाने में भी आपको कोई दिक्कत न हो। अपने सेगमेंट में टायोटा फॉर्च्यूनर सबसे सेफ एसयूवी में से एक मानी जाती है। ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसयूवी में 7-एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, ABS + EBD और डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल (सिर्फ 4WD मॉडल में) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं। तो अगर आप एक फुल-साइज 7-सीटर एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो टोयोटा फॉर्च्यूनर आपके लिए सबसे बढ़ियां विकल्प हो सकती है। दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमता, स्पेसियस इंटीरियर और प्रीमियम फीचर्स से लदी ये टोयोटा फॉर्च्यनर आपके अगले एडेवेंचर ट्रिप के लिए एकदम तैयार है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर सेकंड जेनरेशन अपनी ऑन-रोड और ऑफ रोड दोनों ही परिस्थितियों में दमदार परफॉरमेंस देने के लिए जाना जाता है। जैसा की ऊपर हमने बताया ऑफ-रोडिंग में तो ये एक दमदार एसयूवी है ही, साथ ही शहर के ट्रैफिक जाम में भी ये आपको एक स्मूथ ड्राइव का अनुभव देगा।

बात करें इस 7-सीटर टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंजन की तो इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है। इसमें लगा 2.8-लीटर डीजल इंजन 174.5 बीएचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर कॉ टॉर्क जेनरेट करता है। इस इजंन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा डीजल इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प है लेकिन इसका टॉर्क मैनुअल वेरिएंट से थोड़ा ज्यादा अर्थात 450 न्यूटन मीटर का है।

Toyota Fortuner - India’s Favourite Premium SUV

वहीं अगर बात करें टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल की तो इसमें लगा 2.7 लीटर का इंजन 164 बीएचपी की पावर और 245 न्यटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रासंमिशन से लैस किया गया है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर के डीजल वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा दी गई है, जिससे एसयूवी को किसी भी कंडिशन में दौड़ाया जा सकता है। टोयोटा फॉर्च्यूनर को एक मजबूत फ्रेम पर बनाया गया है जिससे इसकी क्षमता और बढ़ जाती है। इस ऑल-व्हील-ड्राइव डीजल वेरिएंट में हाई और लो रेंज मोड मिलते हैं जिससे रास्तों पर एसयूवी की पकड़ एकदम मजबूती से बनी रहती है।

Toyota Fortuner - India’s Favourite Premium SUV

टोयोटा फॉर्च्यूनर की साइज के कारण लोगों को इसकी माइलेज पर शंका होती होगी, लेकिन आपको बता दें कि परफॉरमेंस के साथ-साथ एसयूवी की माइलेज भी काफी बढ़ियां है। इसके पेट्रोल वेरिएंट पर आपको 10 किलोमीटर प्रति-लीटर की माइलेज मिलती है तो डीजल वेरिएंट में मात्र 1 लीटर डीजल में एसयूवी को 12 से 14 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर एक प्रीमियम एसयूवी है और इसका इंटीरियर भी काफी लग्जूरियस है। कार में आपको वो सभी लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं जो एक प्रीमियम एसयूवी में मिलनी चाहिए। कार के केबिन को ब्लैक और ब्राउन डुअल-टोन कलर पर बनाया गया है और इसके डैशबोर्ड पर सिल्वर एक्सेंट्स दिये गए हैं।

Toyota Fortuner - India’s Favourite Premium SUV

टोयोटा फॉर्च्यूनर में आपको ढ़ेर सारे फीचर्स दिये गए हैं। जैसे कि इसमें आपको नेविगेशन के साथ 7.0-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो रियर कुलर के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, बड़ा MID (मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले) , कुल्ड अपर ग्लोव बॉक्स और क्रोम एक्सेंट्स के साथ ऑप्टीट्रॉन कुल-ब्लू कॉम्बीमीटर मिलते हैं। एसयूवी दो ड्राइविंग मोड के साथ आता है जिसमें इको और पावर शामिल है।

Toyota Fortuner - India’s Favourite Premium SUV

एसयूवी के इंटीरियर को डिजाइन करते हुए इस बात का पुरा ख्याल रखा गया है कि कार में बैठने वाले का अनुभव अन्य कारों की अपेक्षा बिल्कुल अलग और शानदार होना चाहिए। कार के सेकंड रो में 60:40 के सीट लगाए हैं और साथ ही ऐसी सुविधा की गई है कि तीसरे रो की कंफर्टेबल सीट तक जाने में भी आपको कोई दिक्कत न हो।

अपने सेगमेंट में टायोटा फॉर्च्यूनर सबसे सेफ एसयूवी में से एक मानी जाती है। ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसयूवी में 7-एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, ABS + EBD और डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल (सिर्फ 4WD मॉडल में) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं।

तो अगर आप एक फुल-साइज 7-सीटर एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो टोयोटा फॉर्च्यूनर आपके लिए सबसे बढ़ियां विकल्प हो सकती है। दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमता, स्पेसियस इंटीरियर और प्रीमियम फीचर्स से लदी ये टोयोटा फॉर्च्यनर आपके अगले एडेवेंचर ट्रिप के लिए एकदम तैयार है।

Comments
English summary
Toyota Fortuner - India’s Favourite Premium SUV
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X