क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस ऐप से खिलौना बेचने वाले ने भरा 88 रुपये का बिजली बिल, लगा जैकपॉट और मिला 5 हजार रुपए

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

जयपुर। बिजली मित्र ऐप और ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए डिस्कॉम्स ने 100 उपभोक्ताओं को 5-5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी है। जुलाई में बिजली मित्र ऐप से बिल भरने वाले 1228 उपभोक्ताओं की शनिवार को लॉटरी से 100 उपभोक्ताओं का चयन किया गया। इसमें सवाईमाधोपुर, भोपालनगर के हरिप्रसाद ने बिजली मित्र ऐप से 88 रुपए का बिल जमा कराया और 5 हजार रुपए इनाम मिला। चयनित उपभोक्ताओं के लिए 5 लाख की प्रोत्साहन राशि आगामी बिलों में समायोजित की जाएगी। हरिप्रसाद सवाई माधोपुर शहर में ठेले पर खिलौने बेचने का काम करते हैं। आपको बता दें कि डिस्कॉम्स के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आरजी गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यह योजना चलाई जा रही है।

इस ऐप से खिलौना बेचने वाले ने भरा 88 रुपये का बिजली बिल, लगा जैकपॉट और मिला 5 हजार रुपए

लॉटरी लगने के बाद हरिप्रसाद ने कहा कि "पहले मैं काउंटर पर अपने बिल का नकद भुगतान करता था, लेकिन मेरे परिचित ने मुझे 'बिजली मित्र' ऐप के बारे में बताया और मेरी तरफ से मेरे 88 रुपये के बिजली बिल का भुगतान भी किया। शुरुआत में मुझे इस बात को लेकर संशय था और मैंने अपने जानकार से पूछा कि, कहीं विभाग तक मेरे बिल का भुगतान नहीं पहुंचा तो वे हमारे घर की बिजली तो नहीं काट देंगे। प्रसाद के जानकार, सवाई माधोपुर में जयपुर विद्युत विजन निगम लिमिटेड (जयपुर डिस्कॉम) के एक कर्मचारी हैं। उन्होंने अपनी पहचान उजागर करने से मना किया है, क्योंकि विभाग ने उन्हें मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं दे रखी।

इसे भी पढ़ें- जिगोलो बन बड़े घराने की औरतों के संग प्‍लेजर और पैसे कमाने के चक्‍कर में इंजीनियर साहब से लाखों की ठगी

उल्‍लेखनीय है कि जयपुर नगर वृत्त में उपभोक्ताओं के लिए विद्युत विपत्र जमा कराने की तिथि बढ़ाकर 10 सितम्बर तक कर दी गई है। इस तिथि तक बिना विलंब शुल्क जमा कराए जा सकेंगे। इनमें ऐसे उपभोक्ता शामिल हैं जिनके विद्युत विपत्र जमा कराने की तिथि 1 से 9 सितंबर तक थी। अधीक्षण अभियंता अजीत सक्सेना ने बताया कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में अवकाश को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।

Comments
English summary
When Hari Prasad, a 52-year-old vendor selling toys on a handcart in Sawai Madhopur town, was told that he had won a ‘lottery’ of Rs 5,000, his first reaction was that of disbelief.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X