क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड चुनाव: पहले चरण में पड़े 62.87 फीसदी वोट, नक्सलियों के गढ़ में मतदाताओं की लगी कतार

Google Oneindia News

Recommended Video

Jharkhand election: Voting ends between political clash and Naxalite disturbance । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है। पहले चरण में कुल 62.87 प्रतिशत मतदान पड़ा, मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि आधिकारिक रूप से मतदान दोपहर 3 बजे तक संपंन्न होना था लेकिन लोगों के बड़ी संख्या में पहुंचने की वजह से वोटिंग 3 बजकर 45 मिनट तक चली। पहले चरण के चुनाव में उम्मीदों से परे नक्सल इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित इलाके चतरा, गुमला, विशुनपुर, लातेहार और डाल्टनगंज में वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले।

महिला वोटरों में दिखा उत्साह

महिला वोटरों में दिखा उत्साह

झारखंड में 13 विधानसभा सीटों पर मतदान के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद रही। समय-समय पर सुरक्षाबल के जवान इलाके की पेट्रोलिंग करते रह थे। झारखंड में छतरा जिले में नक्सल प्रभावित कान्हाचट्टी में पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतार ने लोग खड़े दिखाई दिए, स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे थे। पहले चरण की वोटिंग में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया, झारखंड के लोहरदगा में पोलिंग बूथ पर महिलाओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

बूथ के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी के हाथ में पिस्टल

बूथ के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी के हाथ में पिस्टल

मतदान के बीच कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी का पोलिंग बूथ पर पिस्तौल लहराने का एक वीडियो सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केएन त्रिपाठी डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में पलामू के कोशियारी बूथ पर पहुंचे तो वहां पहले से ही मैजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उनके कार्यकर्ताओं की बहस हो गई। इसी बीच केएन त्रिपाठी ने अपनी पिस्तौल निकाल ली जिसके बाद उन्हें राज्य चुनाव आयोग ने तलब किया है।

पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील

पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील

झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों का हौंसला बढ़ाया और उनसे पोलिंग बूथ तक जाने की अपील की। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें।

189 प्रत्याशी आजमा रहे हैं किस्मत

189 प्रत्याशी आजमा रहे हैं किस्मत

पहले चरण में 13 सीटों पर कुल 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। बता दें कि झारखंड में कुल पांच चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के तहत झारखंड की चतरा, गुमला, विशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में वोट डाले गए। चुनावों के नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।


Comments
English summary
Total voter turnout for the first phase of elections is 62.87 Percent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X