क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 24 घंटों के भीतर सामने आए 8,392 नए केस, कुल मामले 1 लाख 90 हजार के पार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में आज से लॉकडाउन का पांचवां चरण शुरू हो गया है। जिसमें कई प्रकार की छूट दी गई है। इस बीच कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया, भारत में पिछले 24 घंटों में 8,392 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं और 230 मौतें हुई हैं। देश में अब कुल मामलों की संख्या 1,90,535 हो गई है, जिसमें 93322 सक्रिय मामले, 91819 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 5394 मौतें शामिल हैं।

Recommended Video

Coronavirus : India में कोरोना मरीजों की संख्या 1.90 लाख के पार,5394 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी
coronavirs, covid19, covid-19, coronavirus cases in india, health ministry, Ministry of Health and Family Welfare, total coronavirus death in india, coronavirus in india, covid-19 in india, coronavirus cases in world, कोरोना वायरस, कोविड-19, कोविड19, भारत में कोरोना वायरस, स्वास्थ्य मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत में कोविड-19 मामले, भारत में कोरोना वायरस से मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 503 हो गई है, इसमें 383 सक्रिय मामले, 114 डिस्चार्ज और 1 की मौत शामिल है। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 18 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 331 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 5 पर स्थिर है। यहां सबसे ज्यादा मामले 111 हमीरपुर, 87 कांगड़ा, 38 ऊना, 30 सोलन और 20 चंबा में दर्ज हुए हैं। यहां सक्रिय मामले 206 हैं।

बिहार की बात करें तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 242 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3807 हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना के 2487 नए मामले दर्ज होने के बाद कुल मामले 67655 हो गए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 89 बढ़कर 2286 हो गया है। यहां सक्रिय मामले 36031 हैं। राज्य में बीते 24 घंटों में 1,248 कोरोना वायरस के मरीज ठीक होने के बाद कुल 29329 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 198 नए मामले दर्ज होने के बाद कुल संख्या 8089 हो गई है। यहां सबसे ज्यादा 3486 मामले इंदौर, 1467 भोपाल और 670 उज्जैन से सामने आए हैं। राज्य में अब तक 350 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4842 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या 5822 हो गई है, इसमें 4420 मामले अहमदाबाद के हैं। सूरत में 449, वडोदरा में 409 सक्रिय मामले हैं। वहीं अभी तक 9919 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में वायरस से 1038 लोगों की मौत हो गई है।

उत्तराखंड में 158 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 907 हो गई है। राजस्थान में रविवार रात तक कोरोना संक्रमण के 214 नए मामले दर्ज होने के बाद कुल संख्या 8831 हो गई है। झारखंड में 16 मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 610 हो गई। राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन करीब एक हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां बीते 24 घंटों में 1295 नए मामले सामने आए हैं। जिससे यहां कुल मामले 19,844 हो गए हैं। अभी तक वायरस से 473 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में ही 13 लोगों की मौत हुई है।

'अनलॉक' हो रहा देश, इन राज्यों को छोड़कर आज से देशभर में लॉकडाउन में ढील'अनलॉक' हो रहा देश, इन राज्यों को छोड़कर आज से देशभर में लॉकडाउन में ढील

देश में आज से लॉकडाउन का पांसवां चरण शुरू हो गया है। जिसमें कई प्रकार की छूट दी गई है। इस बीच कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है।
Comments
English summary
total number of coronavirus cases in country now at 190535 says health ministry of india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X