क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटों में 45576 नए मरीज, 585 लोगों की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का खतरा एक बार फिर बढ़ता हुआ दिख रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 45,576 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 89,58,484 हो गई है। 585 नई मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,31,578 हो गई है। 3,502 की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,43,303 हैं। वहीं 48,493 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 83,83,603 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 18 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,85,08,389 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,28,203 सैंपल बुधवार को टेस्ट किए गए हैं।

Recommended Video

Coronavirus Update : देश में कोरोना केस 90 लाख के करीब, 24 घंटे में 45,576 नए मरीज | वनइंडिया हिंदी
record cases of coronavirus, coronavirus cases on thursday, total coronavirus cases on thursday, coroanvirus in india, coronavirus news in india, coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, how many coronavirus cases in india, number of coronavirus cases in india, covid-19, coronavirus cases on thursday, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर, देश में कोरोना वायरस के कितने मामले हैं, भारत में कोविड-19 के केस, देश में कोरोना वायरस के कुल कितने केस हैं, कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस

कहां कितने मामले?

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,513 है, जिसमें 487 सक्रिय मामले, 3,021 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 5 मौत शामिल हैं। झारखंड में 251 नए कोविड-19 मामले, 280 रिकवरी और 3 मौत दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 1,06,742 हो गए हैं, जिसमें 1,03,171 रिकवरी और 934 मौत शामिल हैं। सक्रिय मामले 2,637 हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 661 नए मामले, 519 रिकवरी और 13 मौत दर्ज की गई हैं।
राज्य में कुल मामले 31,401 हो गए हैं, जिसमें 6,901 सक्रिय मामले, 24,002 रिकवरी और 468 मौत शामिल हैं।

हरियाणा में 2,562 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,07,039 हो गई है। संक्रमण से ठीक होने के बाद अब तक कुल 1,85,403 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। मरने वालों की संख्या 2,093 है। सक्रिय मामले 19,543 हैं। महाराष्ट्र में 5,011 नए मामले, 6,608 रिकवरी और 100 मौत दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या 17,57,520 है। राज्य में 80,221 सक्रिय मामले हैं और अब तक 16,30,111 मरीज रिकवर हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 46,202 है।

कर्नाटक में 1,791 नए मामले, 1,947 डिस्चार्ज और 21 मौत दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 8,65,931 हो गए हैं, जिसमें 8,29,188 डिस्चार्ज और 11,578 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 25,146 हैं। गुजरात में 1,282 नए मामले और 1,274 रिकवरी दर्ज की गई। राज्य में मामलों की कुल संख्या 1,91,642 हो गई है, जिसमें 1,75,362 रिकवरी और 3,823 मौत शामिल हैं। कुल सक्रिय मामले 12,457 हैं। केरल में 6,419 नए मामले दर्ज किए गए हैं, राज्य में 69,394 सक्रिय मामले हैं। अब तक कुल 4,68,460 लोग रिकवर हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में रिकवर होकर डिस्चार्ज किए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,87,221 हो गई है। प्रदेश में रिकवरी रेट 94.31 फीसदी है। सक्रिय मामलों की संख्या 21,954 है। संक्रमित लोगों में से कुल 7441 लोगों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां एक दिन में कोविड-19 की वजह से रिकार्ड 131 लोगों की मौत हुई है। यह अभी तक एक दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों की सबसे अधीक संख्या है। दिल्ली में 24 घंटों के भीतर 7,486 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले पांच लाख हो गए हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 7,934 हो गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक एक दिन में 62,232 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें से 7,486 कोरोना मामले सामने आए। दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित होने का दर 12.03 फीसदी है। सक्रिय मामले 42,458 हैं। वहीं 5,03,084 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। यहां 11 नवंबर को एक दिन में 8,593 मामले सामने आए थे, जो अभी तक एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक (ऑल पार्टी मीटिंग) भी बुलाई है।

सलमान खान के ड्राइवर और स्टाफ मेंबर को हुआ कोराना, एक्टर ने खुद को किया आइसोलेट

Comments
English summary
total coronavirus number in india surge to 8958484 after 45576 new infections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X