क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 28,498 नए केस और 553 मरीजों की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 9 लाख से भी अधिक हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 मौतें हुई हैं। अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9,06,752 हो गई है, जिसमें 3,11,565 सक्रिय मामले, 5,71,460 ठीक /डिस्चार्ज /माइग्रेट और 23,727 मौतें शामिल हैं।

coronavirus, covid-19, health ministry, coronavirus cases in india, india coronavirus situation, coronavirus deaths in india, coronavirus news in hindi, coronavirus updates, coronavirus news, कोरोना वायरस, कोविड-19, भारत में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना वायरस से कितनी मौत, कोरोना वायरस के कुल मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय

Recommended Video

Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 9 लाख पार, 28,498 नए केस | वनइंडिया हिंदी

इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि देशभर में 13 जुलाई तक कोविड-19 के लिए 1,20,92,503 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है। इनमें से 2,86,247 सैंपल्स का टेस्ट सोमवार को किया गया है। इससे पहले सरकार की ओर से बताया गया था कि बीते 24 घंटों में 18,850 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे कोविड-19 से रिकवर हुए मामलों की कुल संख्या 5,53,470 हो गई है। सोमवार को रिकवरी रेट बढ़कर 63.02% हो गया है। 19 राज्यों में रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। रिकवरी/मृत्यु अनुपात 96.01% : 3.99% है।

कहां कितने मामले?

दिल्ली में एक दिन के भीतर 1246 नए मामले सामने आए हैं, 1344 लोग ठीक हुए हैं और 40 मौतें भी दर्ज की गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,740 हो गई है, जिनमें 91,312 ठीक और 3,411 मौतें शामिल हैं। वहीं यहां 12,171 कोविड-19 टेस्ट किए गए, जिसमें से 3860 RTPCR/CBNAAT/True NAAT टेस्ट और 8311 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं।

राजस्थान में 544 नए मामले सामने आए हैं और 8 मौतें दर्ज की गईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 24,936 है, जिसमें 5,788 सक्रिय मामले और 518 मौतें शामिल हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31,448 हो गई है, बीते 24 घंटों में यहां 1,435 मामले सामने आए हैं, 632 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 24 की मौत हो गई है। अब तक कुल 19,213 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 956 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

कर्नाटक में एक दिन में 2,738 नए मामले सामने आए हैं और 839 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 73 मौतें भी दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 41,581 है, जिसमें 16,248 डिस्चार्ज, 24,572 सक्रिय मामले और 761 मौतें शामिल हैं। उत्तराखंड में 71 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,608 हो गई है, 70 मरीज ठीक हुए हैं और मरने वालों की कुल संख्या 49 है। गुजरात में 902 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 42,808 है, जिसमें 29,806 ठीक और 2,057 मौतें शामिल हैं।

पंजाब में 357 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, 194 लोग ठीक हुए हैं और 5 मौतें हुई हैं। अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 8178 हो गए हैं, जिनमें 5586 डिस्चार्ज और 204 मौतें शामिल हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में 6,497 नए मामले सामने आए हैं, 4,182 लोग ठीक हुए हैं और 193 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2,60,924 है, जिसमें 1,44,507 ठीक, 1,05,637 सक्रिय मामले और 10,482 मौतें शामिल हैं।

जब ड्राइवर ने कोरोना मृतक का शव ले जाने से किया इनकार तो खुद डॉक्टर ने चलाई गाड़ी

Comments
English summary
total coronavirus cases in india stands at 906752 including 28498 new cases says health ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X