क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 61,537 नए केस आए, 933 मरीजों की हुई मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 61,537 नए मामले सामने आए हैं और 933 मरीजों की मौत हुई है। अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 20,88,612 हो गई है, जिसमें 6,19,088 सक्रिय मामले, 14,27,006 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 42,518 मौतें शामिल हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 7 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,33,87,171 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,98,778 सैंपल का टेस्ट शुक्रवार को किया गया है।

Recommended Video

Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 21 लाख के करीब, 61,537 नए केस | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, covid-19, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर

कहां कितने मामले?

झारखंड में 618 नए कोविड-19 मामले, 809 रिकवर और 6 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 16,482 है, जिसमें 8,840 सक्रिय मामले, 7,491 रिकवरी और 151 मौतें शामिल हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 1,161 नए मामले और 10 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 50,157 हो गए हैं। यहां अब तक 767 लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में 165 सीएपीएफ कर्मियों सहित 249 लोगों को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है, जिससे कुल मामले 3,466 हो गए हैं। जिनमें 1,926 डिस्चार्ज और 10 मौतें शामिल हैं। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10,171 नए मामले, 89 मौतें और 7,594 रिकवरी दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या अब 2,06,960 है, जिसमें 1,20,464 रिकवरी और 1,842 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 84,654 है।

महाराष्ट्र में 10,483 नए मामले सामने आए हैं और 300 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4,90,262 है, जिनमें 1,45,582 सक्रिय मामले, 3,27,281 रिकवरी और 17,092 मौतें शामिल हैं। उत्तराखंड में 278 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या 8,901 हो गई है। हरियाणा में 751 नए मामले, 804 रिकवर/डिस्चार्ज और 9 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 40,054 है, जिनमें 33,444 रिकवर/डिस्चार्ज, 6,143 सक्रिय मामले और 467 मौतें शामिल हैं। मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 734 नए मामले, 719 रिकवर मामले और 16 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में 8,715 सक्रिय मामलों, 27,621 रिकवर/ डिस्चार्ज और 962 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 37,298 हो गई है।

गुजरात में 1,074 नए मामले और 22 मौतें दर्ज की गई हैं। 14,587 सक्रिय मामलों, 51,692 डिस्चार्ज/रिकवरी और 2,606 मौतों सहित राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 68,885 हो गई है। पंजाब में कोविड-19 के 1,063 नए मामले, 381 रिकवरी और 23 मौतें दर्ज की गई हैं। यहां 7,351 सक्रिय मामलों, 14,040 रिकवर / डिस्चार्ज और 539 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 21,930 हो गई है। दिल्ली में 1,192 नए कोविड-19 मामले, 1,108 रिकवरी और 23 मौतें दर्ज की गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 1,42,723 है, जिसमें 1,28,232 रिकवरी, 10,409 सक्रिय मामले और 4,082 मौतें शामिल हैं।

मिजोरम में 19 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं, जिससे अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 558 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 270 है जबकि 288 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में अब तक कोई मौत नहीं हुई है। बिहार में 3,646 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 71,794 हो गई है। मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 734 नए मामले दर्ज होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 37,298 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 16 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 962 हो गई है।

कोरोना संक्रमण से शाहजहांपुर में तैनात इंस्पेक्टर की मौत, प्रदेश में 4,466 नए मामले आए सामने

Comments
English summary
total coronavirus cases in india stands at 2088612 including 61537 new cases says health ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X