क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 52,509 नए केस, कुल मामले 19 लाख से अधिक हुए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब संक्रमण के कुल मामले 19 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 52,509 नए मामले सामने आए हैं और 857 मरीजों की मौत हुई है। अब यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 19,08,255 हो गई है, जिसमें 5,86,244 सक्रिय मामले, 12,82,216 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 39,795 मौतें शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में 4 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,14,84,402 सैंपल का टेस्ट किया गया है, जिसमें से मंगलवार को 6,19,652 सैंपल का टेस्ट किया गया।

coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, covid-19, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर

कहां कितने मामले?

झारखंड में 399 नए मामले, 383 रिकवरी और 1 मौत दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 14,070 है, जिसमें 8,742 सक्रिय मामले, 5,199 रिकवरी और 129 मौतें शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में 280 नए मामले, 357 डिस्चार्ज और 8 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 10,109 है, जिसमें 7,613 डिस्चार्ज, 2,427 सक्रिय मामले और 69 मौतें शामिल हैं। राजस्थान में 1,124 नए मामले, 781 रिकवरी और 13 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 46,679 है, जिसमें 32,832 रिकवरी, 13,115 सक्रिय मामले और 732 मौतें शामिल हैं।

महाराष्ट्र में 7,760 नए मामले, 12,326 डिस्चार्ज और 300 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4,57,956 है, जिनमें 1,42,151 सक्रिय मामले, 2,99,356 डिस्चार्ज और 16,142 मौतें शामिल हैं। मुंबई में 709 नए मामले, 873 रिकवर और 56 मौतें दर्ज की गई हैं। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 1,18,130 है, जिनमें 90962 रिकवर, 20326 सक्रिय मामले और 6546 मौतें शामिल हैं। हरियाणा में 623 नए मामले, 756 रिकवरी और 8 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 37,796 है, जिनमें 31,226 रिकवरी, 6,122 सक्रिय मामले और 448 मौतें शामिल हैं।

उत्तराखंड में 208 नए मामले और 309 रिकवरी दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 8,008 है, जिसमें 4,847 रिकवरी, 3,028 सक्रिय मामले और 95 मौतें शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में 2,752 नए मामले, 2,066 डिस्चार्ज और 54 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 80,984 है, जिसमें 22,315 सक्रिय मामले, 56,884 डिस्चार्ज और 1,785 मौतें शामिल हैं। गुजरात में 1,020 नए मामले और 25 मौतें दर्ज की गई हैं। अब 14,811 सक्रिय मामलों, 48,359 रिकवर और 2,534 मौतों सहित राज्य में कुल मामलों का आंकड़ा 65,704 हो गया है। गोवा में 259 नए मामले और 238 रिकवर मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक राज्य में कुल कोविड मामलों की संख्या 7,075 है, जिनमें से 1,901 सक्रिय मामले हैं। 5,114 मामले रिकवर हुए हैं और 60 मौतें हुई हैं।

तमिलनाडु में 5,063 नए मामले, 6,501 डिस्चार्ज और 108 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2,68,285 है, जिसमें 2,08,784 डिस्चार्ज, 55,152 सक्रिय मामले और 4,349 मौतें शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर में 390 नए मामले, 824 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई हैं। केंद्रशासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 22,396 है। जिसमें 7,123 सक्रिय मामले, 14,856 रिकवरी और 417 मौतें शामिल हैं। दिल्ली में 674 नए मामले, 972 रिकवर मामले और 12 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले बढ़कर 1,39,156 हो गए हैं जिनमें 1,25,226 रिकवर मामले और 4033 मौतें शामिल हैं। पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 168 नए मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई है। पुडुचेरी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,146 है जिसमें 1,552 सक्रिय मामले, 2,537 ठीक हो चुके मामले और 57 मौतें शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई कोरोना पॉजिटिव

Comments
English summary
total coronavirus cases in india stands at 1908255 including 52509 new cases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X