क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 52,050 नए केस और 803 मरीजों की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों में बढ़ेतारी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के भीतर 52,050 नए मामले सामने आए हैं और 803 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,55,746 हो गई है। जिसमें 5,86,298 सक्रिय मामले, 12,30,510 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 38,938 मरीजों की मौत शामिल है।

Recommended Video

Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 18.55 लाख पार , 52,050 नए केस | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, covid-19, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर

कहां कितने मामले?

राजस्थान में 1,145 नए मामले और 13 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 45,555 हैं, जिनमें से 12,785 मामले सक्रिय हैं। अब तक कुल 32,051 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। गोवा में 286 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब यहां कुल मामले 6,816 हो गए हैं, जिसमें 4,876 रिकवरी और 56 मौतें शामिल हैं। गोवा में 1,884 सक्रिय मामले हैं। हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 654 नए कोविड मामले और 7 मौतें दर्ज की गई हैं। जिससे कुल मामलों की संख्या 37,173 हो गई है। जिनमें 30,470 डिस्चार्ज और 440 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 6,263 है। केरल में 962 नए कोविड-19 मामले और 815 रिकवरी दर्ज की गई हैं। जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 11,484 और कुल रिकवरी 15,282 हो गई है।

महाराष्ट्र में 8,968 नए मामले, 10,221 रिकवरी और 266 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे कुल मामले 4,50,196 हो गए हैं, इनमें 2,87,030 रिकवरी और 15,842 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 1,47,018 है, जिनमें से 41,664 मामले पुणे में हैं। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 7,822 नए मामले और 63 मौतें दर्ज की गई हैं। यहां कुल मामले 1,66,586 हो गए हैं। कर्नाटक में 4,752 नए मामले और 98 मौतें दर्ज की गई हैं। अब यहां कुल मामले 1,39,571 हो गए हैं, जिनमें 62,500 डिस्चार्ज और 2,594 मौतें शामिल हैं। मणिपुर में 84 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 2,920 हो गई है। जिनमें से 1,147 सक्रिय मामले हैं और 1,766 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में कोविड से अब तक 7 मौतें हुईं हैं।

राजधानी दिल्ली में कोरोना के 805 मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामले 1,38,482 हो गए हैं। कुल मौतों का आंकड़ा 4021 है। पिछले 24 घंटों में 937 रिकवी के बाद कुल रिकवर लोगों की संख्या 1,24,254 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 10,207 है। दिल्ली सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 10,133 टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 10,73,802 टेस्ट किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में 4,473 नए मामले और 50 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे सक्रिय मामले 40,191 हो गए हैं। मृतकों की संख्या 1,778 है। राज्य में अब तक कुल 55,393 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 5,609 नए कोविड-19 मामले और 109 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 2,63,222 हो गए हैं, जिनमें 2,02,283 डिस्चार्ज और 4,241 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 58,211 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,081 हो गई है। पुडुचेरी में 178 नए मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,982 हो गई है। राजस्थान में 565 मामले, 242 रिकवर और 9 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 44,975 हो गई है, जिसमें 12,802 सक्रिय मामले और 715 मौतें शामिल हैं।

जरूरी नहीं वैक्सीन से सही ही हो जाए कोरोना वायरस, लंबी लड़ाई के लिए रहें तैयार: WHOजरूरी नहीं वैक्सीन से सही ही हो जाए कोरोना वायरस, लंबी लड़ाई के लिए रहें तैयार: WHO

Comments
English summary
total coronavirus cases in india stands at 1855746 including 52050 new cases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X