क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना के रिकॉर्ड 49,310 नए केस आए, कुल मामले 13 लाख के करीब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में आए दिन रिकॉर्ड संख्या में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोविड-19 के सर्वाधिक 49,310 नए मामले सामने आए हैं और 740 मरीजों की मौत हुई हैं। अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 12,87,945 हो गई है, जिसमें 4,40,135 सक्रिय मामले, 8,17,209 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 30,601 मौतें शामिल हैं। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि 23 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोविड-19 सैंपलों की कुल संख्या 1,54,28,170 है, जिसमें 3,52,801 सैंपलों का टेस्ट गुरुवार को किया गया है।

Recommended Video

Coronavirus India : संक्रमितों की संख्या 12.87 लाख,24 घंटे में 49,310 नए Corona Case |वनइंडिया हिंदी
coronavirus, covid-19, health ministry, coronavirus cases in india, india coronavirus situation, coronavirus deaths in india, coronavirus news in hindi, coronavirus updates, coronavirus news, कोरोना वायरस, कोविड-19, भारत में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना वायरस से कितनी मौत, कोरोना वायरस के कुल मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय

कहां कितने मामले?

राजस्थान में 886 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 11 मौतें हुई हैं। अब कुल मामलों की संख्या 33,220 है, जिसमें 8811 सक्रिय मामले और 594 मौतें शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर में 718 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जम्मू से 117 और कश्मीर डिवीजन से 601, अब कुल मामलों की संख्या 16429 हो गई है। एक दिन में 9 की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 282 हुई है। हरियाणा में 789 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 28,975 हो गई है।

महाराष्ट्र में 9895 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले और 298 मौतें दर्ज हुई हैं। यहां 1,36,980 सक्रिय मामलों, 1,94,253 डिस्चार्ज किए गए मामलों और 12,854 मौतों सहित कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,47,502 है। मुंबई के धारावी इलाके में 6 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। धारावी में कुल मामलों की संख्या 2,513 है, जिसमें 2,121 डिस्चार्ज और 142 सक्रिय मामले शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश में 44 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1769 हो गई है, जिसमें 630 सक्रिय मामले, 1112 रिकवरी और 10 मौतें शामिल हैं। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2420 हो गई है, जिसमें 987 सक्रिय मामले,1400 डिस्चार्ज और 33 मौतें शामिल हैं। ओडिशा में 1,264 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,099 है, जिसमें 7,205 सक्रिय मामले और 13,749 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं। मध्य प्रदेश में 632 नए मामले दर्ज होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 25474 हो गई है। राज्य में गुरुवार को 10 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 780 हो गई है।

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,041 नए केस सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1,27,364 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 26 बढ़कर 3,745 हो गई है। दिल्ली में अब तक 1,09,065 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद दिल्ली की रिकवरी दर 85.63% हो गई है। गुजरात में एक दिन में सर्वाधिक 1,078 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 52,563 हो गए हैं। यहां 28 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,257 हो गई है। गुजरात में 37,958 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 12348 मामले सक्रिय हैं।

अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 40 लाख के पार, बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 76570 नए मामले सामने आएअमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 40 लाख के पार, बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 76570 नए मामले सामने आए

Comments
English summary
total cases of coronavirus in india stands at 1287945 including record 49310 new cases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X