क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी ने की सरपंचों से बात, जानिए बड़ी बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान पीएम मोदी ने स्वामित्व नाम की योजना का शुभारंभ किया। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने कोरोना से लड़ने के लिए पीएम मोदी को सुझाव दिए। पीएम मोदी ने कोरोना से इस लड़ाई में पंचायतों की अहम भूमिका बताई। पीएम मोदी के मुताबिक सरकार लगातार पंचायतों को हाईटेक करने का काम कर रही है, जिसके सकारात्मक नजीते सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें-

Recommended Video

PM Modi ने Gram Panchayat के सरपंचों से 'दो गज दूरी' को लेकर क्या कहा ? | वनइंडिया हिंदी
modi

  • पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप की शुरुआत की. इसमें पंचायतों का लेखा-जोख रखा जाएगा।
  • गांवों में आवासों की ड्रोन मैपिंग की जाएगी। जिसके बाद गांव के लोगों को उसका मालिकाना प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिससे जमीन विवाद खत्म हो जाएंगे।
  • जमीन का मालिकाना प्रमाण पत्र मिलने के बाद शहरों की तरह गांव के लोग भी बैंक से लोन से सकेंगे।
  • हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में ये स्वामित्व योजना शुरू की जा रही है। जब इस योजना की कमियों का सुधार लिया जाएगा तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
  • सीमित संसाधनों के बाद भी भारत कोरोना से लगातार लोहा ले रहा है। रुकावटें आ रही हैं, लेकिन हम नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
  • कोरोना जैसे हालातों से निपटने के लिए भारत को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। ताकी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दूसरों के भरोसे नहीं बैठना पड़े।
  • गांव के लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते, बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ते, इसके बावजूद वो कोरोना संकट के दौरान अच्छा रिजल्ट दे रहे हैं। जो सभी के लिए प्रेरणादायक है।
  • गांव के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन जैसे अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग न करके दो गज दूरी का संदेश दिया। जो कोरोना से लड़ने में मददगार है।
  • पंचायत की व्यवस्था जितनी मजबूत होगी, देश का लोकतंत्र उतना मजबूत होगा। पंचायती राज से जुड़ी व्यवस्थाओं को आधुनिक बनाने के लिए काम किया जा रहा है। आज सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्राडबैंड पहुंच चुका है।
  • भारत के गांव भी आधुनिकता की ओर आ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि आज कम कीमत वाले मोबाइल फोन गांव तक पहुंच गए हैं।

Comments
English summary
top points of pm modi gram-panchayat address during corona out break
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X