क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कितना खूंखार था हिजबुल का नया पोस्‍टर ब्‍वॉय 'टाइगर', जिसे सेना ने मार गिराया

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में इंडियन आर्मी के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। सेना ने हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया है। समीर टाइगर के अलावा एक और आतंकी आकिब खान को भी सेना ने मार गिराया है। आपको बता दें कि समीर टाइगर को बुरहान वानी के बाद दूसरे पोस्टर ब्‍वॉय के रूप में देखा जा रहा था। समीर टाइगर A++ कैटिगरी का आतंकी था और लंबे समय से सुरक्षा बलों को उसकी तलाश थी। समीर टाइगर इन दिनों आतंकियों की नई भर्ती को ट्रेनिंग देने में व्यस्त था। ट्रेनिंग देते हुए उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। समीर आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुझाहीदीन में शामिल हुए नये लडक़ों को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग देता दिख रहा है। वो एक नये भर्ती हुए लडक़े का बंदूक खोलना और जोडना सिखा रहा है।

पत्‍थरबाजी करते-करते बना आतंकवादी

पत्‍थरबाजी करते-करते बना आतंकवादी

आतंकी समीर अहमद भट उर्फ समीर टाइगर को 24 मार्च, 2016 को पत्थरबाजी के आरोप में अरेस्ट किया गया था। इसके बाद 29 मार्च को उसे रिलीज कर दिया गया। लेकिन, वह जेल से निकला और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के चंगुल में जा फंसा। 7 मई, 2016 को वह हिजबुल से जुड़ गया था।

बुरहानी वानी के बाद बन गया था हिजबुल का पोस्‍टर ब्‍वॉय

बुरहानी वानी के बाद बन गया था हिजबुल का पोस्‍टर ब्‍वॉय

समीर पुलवामा का रहने वाला है और हिज्बुल के कई हमलों में शामिल हो चुका है। बुरहान वानी के बाद समीर को कश्मीर के पोस्टर ब्वॉय के रूप में पेश किया गया है। समीर ने आतंकी वसीम के जनाजे में शामिल होकर फायरिंग भी की थी। सीमर टाइगर कश्मीर में कई मुठभेड़ों से सुरक्षित भागने में कामयाब रहा था।

कैसे हुआ एनकाउंटर

कैसे हुआ एनकाउंटर

जानकारी के मुताबिक खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना, एसओजी, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह पुलवामा के द्रबगाम गांव में घेराबंदी शुरू की। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। एनकाउंटर के दौरान स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी भी की। इस दौरान जवानों और लोगों के बीच हुए संघर्ष में कुछ जवान भी जख्मी हो गए। वहीं, कई नागरिक भी घायल हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर में 'गधा' भी देगा नायब तहसीलदार भर्ती परीक्षा, जारी हुआ फोटो लगा एडमिट कार्डइसे भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर में 'गधा' भी देगा नायब तहसीलदार भर्ती परीक्षा, जारी हुआ फोटो लगा एडमिट कार्ड

Comments
English summary
Top Hizbul Mujahideen commander Sameer Tiger gunned down in Pulwama, know how danger he was.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X