क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के पांच सबूत, सेना के दावे पर मुहर

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय सेना की ओर से एलओसी पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान ही नहीं देश के अंदर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। लेकिन इस बीच कुछ चश्मदीद मिले हैं जिन्होंने न सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि की है, बल्कि आतंकियों की लाशों को लेकर भी खुलासा किया है।

<strong>पढ़ें: आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो बढ़ जाएगा आपका खर्चा</strong>पढ़ें: आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो बढ़ जाएगा आपका खर्चा

LOC से चार किमी दूर गांव में मिला पहला सबूत

LOC से चार किमी दूर गांव में मिला पहला सबूत

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा पार हुई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर चश्मदीदों ने बताया कि 28 सितंबर की रात हुई जोरदार फायरिंग में वह इमारतें ध्वस्त हो गईं, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी करते थे। चश्मदीदों ने बताया कि एलओसी से करीब 4 किमी दूर दुधनियाल गांव में अल-हावी ब्रिज के पास ऊंची इमारत ध्वस्त हुई है। यह देररात हुई फायरिंग के बाद गिरी।

<strong>पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक: जल्द सामने आ सकता है 90 मिनट का वीडियो</strong>पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक: जल्द सामने आ सकता है 90 मिनट का वीडियो

ट्रकों में भरकर ले गए आतंकियों की लाशें

ट्रकों में भरकर ले गए आतंकियों की लाशें

चश्मदीदों के इस बयान के साथ ही भारत का दावा और मजबूत हो गया है। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर की सुबह ट्रकों में आतंकियों के शवों को भरकर गुप्त स्थान में दफनाने के लिए ले जाया गया। चश्मदीदों के मुताबिक, 5-6 शवों को भरकर ट्रकों से चलहाना में नीलम नदी के नजदीक स्थित लश्कर कैंप ले जाया गया, जहां शुक्रवार को मस्जिद में उनके लिए दुआ की गई। बताया जा रहा है नमाज के बाद मस्जिद के बाहर कुछ लोगों ने इस हमले का बदला लेने की भी बात कही थी।

<strong>पढ़ें: जेल अधिकारी को कैदी से हुआ इश्क, भेजने लगी न्यूड तस्वीरें </strong>पढ़ें: जेल अधिकारी को कैदी से हुआ इश्क, भेजने लगी न्यूड तस्वीरें

वो जगह जिसके बारे में खामोश हैं भारत-पाकिस्तान

वो जगह जिसके बारे में खामोश हैं भारत-पाकिस्तान

एलओसी के उस पार रह रहे पांच लोगों ने न सिर्फ पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है, बल्कि उन जगहों को भी दिखाया है जिनके बारे में भारत सरकार और पाकिस्तान सरकार दोनों ने ही जानकारी नहीं दी है। भारतीय मीडिया को एलओसी के उस पार जाकर रिपोर्टिंग करने की अनुमति नहीं है। दुधनियाल गांव भारत के कुपवाड़ा से सबसे नजदीक है। अल-हावी ब्रिज के पास दो बिल्डिंग गिरी थीं, वहां मिलिट्री आउटपोस्ट और कंपाउंड का इस्तेमाल लश्कर के आतंकी कैंप के तौर पर हो रहा था। लोगों ने बताया कि देररात जबरदस्त फायरिंग और धमाकों की आवाज सुनी गई, लेकिन किसी ने बाहर निकने की हिम्मत नहीं जुटाई। सुबह लश्कर से जुड़े लोगों ने बताया कि उन पर हमला हुआ है।

<strong>पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने किया बड़ा दावा</strong>पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने किया बड़ा दावा

अल-हावी ब्रिज पर हमले की तैयारी करते हैं आतंकी

अल-हावी ब्रिज पर हमले की तैयारी करते हैं आतंकी

चश्मदीदों ने बताया कि अल-हावी ब्रिज वह जगह है जहां से घुसपैठिए सीमा पार करने से पहले हथियार और गोला-बारूद भरते हैं। सीमा पार कर आतंकी कुपवाड़ा में घुसते हैं। शुक्रवार को चलहाना में मस्जिद पर नमाज के लिए एकजुट हुए लश्कर के लोगों ने न सिर्फ इसका बदला लेने की बात कही बल्कि पाकिस्तानी सेना पर सीमा की सुरक्षा न कर पाने का भी आरोप लगाया। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, सर्जिकल स्ट्राइक से लश्कर समेत दूसरे आतंकी संगठनों को बड़ा झटका लगा है।

<strong>पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक का बदला ऐसे लेने की साजिश रच रहा है पाकिस्तान</strong>पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक का बदला ऐसे लेने की साजिश रच रहा है पाकिस्तान

कुछ आतंकी मरे, कुछ जंगलों में भागे

कुछ आतंकी मरे, कुछ जंगलों में भागे

चश्मदीदों ने बताया कि फायरिंग में कुछ आतंकी मारे गए जबकि कुछ जंगलों की ओर भाग गए। मारे गए आतंकियों को आसपास के इलाकों में नहीं दफनाया गया। सीमा पार से घुसपैठ में ज्यादातर आतंकी मार गिराए जाते हैं, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक ने उन्हें सीमा के पास वाले इलाकों में ज्यादा असुरक्षित महसूस करा दिया है।

<strong>पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर केजरीवाल का नया ट्वीट</strong>पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर केजरीवाल का नया ट्वीट

बता दें कि भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद मारे आतंकियों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं बताया था। DGMO लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा था कि हमले में काफी ज्यादा आतंकी और उनकी मदद करने वाले लोग मारे गए हैं।

Comments
English summary
top five proofs of surgical strike done by Indian Army in pok
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X