क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेशनल हाईवे की टोल रसीदों को संभालकर रखने पर फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं

Google Oneindia News

नई दिल्ली: आप अक्सर नेशनल हाईवे पर ड्राइव करते होंगे। इस दौरान आप हाईवे पर मौजूद टोल बूथ्स पर टोल टैक्स भी देते होंगे। टोल टैक्स चुकाने पर आपको जो रसीद प्राप्त होती है, वो आपके बड़े काम की होती है। इसके जरिए परेशानी में फंसने पर आपको तमाम तरह की मदद मुफ्त में मिलेंगी। लेकिन आपने अगर यात्रा करते समय ये रसीदें खो दी आपको इन तमाम सुविधाओं से हाथ धोना पड़ेगा।

टोल टैक्स की रसीद के फायदे

टोल टैक्स की रसीद के फायदे

दरअसल टोल टैक्स चुकाने के बाद आप जो रसीद प्राप्त करते हैं, उस पर आपको एक से लेकर चार नंबर रसीद के पिछले हिस्से में छपे मिलेंगे। ये फोन नंबर हेल्पलाइन, क्रेन सर्विस, एंबुलेंस सर्विस और पेट्रोल सर्विस के होते हैं। इस रसीद के माध्यम से आप ये सुविधाएं फ्री में पा सकते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यात्रा के दौरान टोल टैक्स लेने की एवज में आपको ये सारी सेवाएं भी उपलब्ध कराता है. ये चारों नंबर आपको नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया की साइट पर भी मिल जाएंगे।

आपके पास तुरंत पहुंचेगी ये सुविधाएं

आपके पास तुरंत पहुंचेगी ये सुविधाएं

इन नंबरों की खास बात ये है कि सभी हेल्पलाइन नंबर तुरंत रिस्पोंस देते हैं और तुरंत मदद उपलब्ध कराई जाती है। नेशनल हाईवे पर यात्रा के दौरान कई बार मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति बन जाती है। आप या आपके साथ यात्रा कर रहे लोग इस बीमार हो सकते हैं, ऐसे में रसीद के आगे या दूसरी तरफ दिए मेडिकल इमरजेंसी फोन नंबर पर कॉल करें। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस उपलब्ध कराने वाली हेल्पलाइन का नंबर 8577051000 और 7237999911 है। फोन करने के दस मिनट के अंदर आप तक मदद पहुंच जाएगी। अगर आपको सामान्य चिकित्सा की जरूरत है, तो ये तुरंत आपको मिल जाएगी। स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर एंबुलेंस तुरंत आपको निकटवर्ती अस्पताल या नर्सिंग होम तक पहुंचा देती है।

पेट्रोल-डीजल खत्म होने पर क्या करें

पेट्रोल-डीजल खत्म होने पर क्या करें

यदि किसी वजह से आपकी गाड़ी का ईधन खत्म हो गया है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा होने पर आप रसीद पर दिए गए हेल्पलाइन पर फोन करें। आप तक थोड़ी देर में 5 से 10 लीटर पेट्रोल-डीजल पहुंच जाएगा। इसके लिए आपको इस रकम का भुगतान करना होगा। ईधन के लिए हेल्पलाइन नंबर 8577051000, 7237999944 है।

क्रेन सर्विस कैसे मिलेगी

क्रेन सर्विस कैसे मिलेगी

अगर नेशनल हाईवे पर वाहन चलाते समय आपकी गाड़ी मे कोईन खराबी आ जाए, तब भी आपको तुरंत मदद मिलेगी। ऐसी स्थिति में वो वाहन में एक मैकेनिक के साथ आपके पास पहुंचेगे। मैकेनिक को लेकर आने की सुविधा तो मुफ्त है लेकिन आपकी कार या वाहन में जो खराबी है, उसका चार्ज जरूर मैकेनिक वसूल करेगा। अगर समस्या का वहां समाधान नहीं हो सकता तो वाहन को क्रेन उठाकर निकटवर्ती सर्विस सेंटर तक पहुंचा देगी। इस सुविधा का हेल्पलाइन नंबर 8577051000, 7237999955 है। दरअसल सभी टोल बूथ्स पर एंबुलेंस, रिकवरी गाड़ी और सिक्योरिटी टीम रखी जाती है। लेकिन बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी होती है।

ये भी पढ़ें- प्रदूषण से बचाव के लिए क्या करें- क्या न करें ? दिल्ली सरकार की एडवाइजरी

Comments
English summary
Toll booths recipt provides many free services in national highway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X