क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोमिनोज पिज्जा ऑउटलेट में आटे के ऊपर टॉयलेट ब्रश!, FSSAI सख्त, स्पॉट मेमो जारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 अगस्त। बेंगलुरु के एक डोमिनोज आउटलेट में पिज्जा के आटे के ऊपर टॉयलेट ब्रश लटकाए जाने के मामले में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण कार्रवाई कर रही है। बुधवार को प्राधिकरण की ओर स्पॉट मोमो जारी किया गया है। इसके साथ ही आउटलेट को नोटिस जारी कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए एफएसएसआई ने एक समय सीमा तय की है। अगर निर्धारित समय में आउटलेट स्पॉट मेमो में दिखाई गई कमियों को दूर नहीं करता तो राज्य लाइसेंसिंग अधिकारी कार्रवाई करेंगे।

Recommended Video

Dominos Pizza: Pizza Dough के ऊपर टंगा दिखा Toilet साफ करने का ब्रश! | वनइंडिया हिंदी |*News
क्या है मामला?

क्या है मामला?

मंगलवार को बहुराष्ट्रीय पिज्जा कंपनी डोमिनोज के बेंगलुरु के एक आउटलेट के वीडियो वायरल वीडियो का मामला सामने आया। वीडियो में पिज्जा के लिए गूंधे हुए आटे के ऊपर टॉयलट ब्रश लटकता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसको लेकर डोमिनोज पर फूड सेफ्टी के मानकों पर सवाल खड़े गए। साहिल कर्णनी नाम के ट्विटर उपयोगकर्ता ने यह तस्वीर साझा की और लिखा, "डोमिनोज इस तरह हमें ताजा पिज्जा परोसता है! बहुत घृणित। यूजर ने दावा किया कि ये तस्वीर बेंगलुरु शहर के होसा रोड पर स्थित डोमिनोज के आउटलेट की है।

FSSAI ने मांगा था जवाब

FSSAI ने मांगा था जवाब

मंगलवार को बेंगलुरु के एक डोमिनोज आउटलेट में पिज्जा के आटे के ऊपर टॉयलेट ब्रश लटकाए जाने का मामला सामने आने पर एफएसएसएआई ने कार्रवाई शुरू की थी। प्राधिकरण की ओर से कहा गया था कि एफएसएस अधिनियम, 2006 के तहत नियामक प्रावधानों के अनुसार इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रहा है। जिसके बाद एफएसएसएआई एफबीओ से मामले में जवाब मांगा था।

डोमिनोज ने दी सफाई

डोमिनोज ने दी सफाई

मामला सामने आने के बाद डोमिनोज ने कि हमारा ब्रांड हमेशा 'स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों' का पालन करता है। हम फूड सिक्योरिटी को लेकर हम वर्ल्ड क्लास प्रोटोकॉल को फॉलो करते हैं। मानकों के उल्लंघन पर हम जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं। हमने इस घटना का संज्ञान लिया है और अब मामले की पूरी जांच की जाएगी।

FSSAI ने जारी किया नोटिस

FSSAI ने जारी किया नोटिस

मामले में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने डोमिनोज आउटलेट संचालक को स्पॉट मेमो जारी किया है। जिसमें आउटलेट में फूड सेफ्टी मानकों के पालन को लेकर कमियां बताई गई हैं। इसके साथ ही शिकायत पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। प्राधिकरण की ओर से जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

15 दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश

15 दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश

FSSAI ने निरीक्षण में मिली खामियों को दूर करने के लिए 15 दिनों का अधिकतम समय दिया है। डोमिनोज की ओर में नोटिस पर स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर एफएसएस अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए अधिकारी (राज्य लाइसेंसिंग) बंगलौर शहरी जिला को नामित किया है।

लेडी डॉक्टर की खूबसूरती देख बेबी को हुआ 'इश्क'! Video में देखें 'कातिलाना निगाहें'लेडी डॉक्टर की खूबसूरती देख बेबी को हुआ 'इश्क'! Video में देखें 'कातिलाना निगाहें'

Comments
English summary
Toilet brush over Domino's Pizza dough in Bengaluru FSSAI issues spot memo and notice
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X