
Today's Chanakya Exit Poll: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर, 33-33 सीटें मिलने का अनुमान

कांग्रेस-बीजेपी
दोनों
को
42%
वोट
मिलने
का
अनुमान
इस
एग्जिट
पोल
के
हिसाब
से
दोनों
ही
दलों
को
हिमाचल
प्रदेश
में
42%
वोट
मिलने
का
अनुमान
है।
इसमें
3
फीसदी
वोट
का
नफा
या
नुकसान
हो
सकता
है।
वहीं
बाकियों
के
खाते
में
16%
वोट
जाने
का
अनुमान
जताया
गया
है।
इसमें
भी
3%
वोट
कम
या
ज्यादा
जा
सकता
है।
वैसे
इस
एग्जिट
पोल
के
हिसाब
से
अनुसूचित
जाति
को
छोड़कर
बाकी
सभी
वर्गों
में
बीजेपी
कांग्रेस
पर
बढ़त
बनाती
दिख
रही
है।
लेकिन,
अनुसूचित
जाति
के
वोटरों
में
भाजपा
के
मुकाबले
कांग्रेस
के
हक
में
21%
ज्यादा
समर्थन
दिख
रहा
है।
इसी
तरह
राजपूत
वोटरों
में
बीजेपी
कांग्रेस
के
मुकाबले
10%
आगे
है।
हिमाचल
में
सत्ता
बदलने
की
रही
है
परंपरा
हिमाचल
प्रदेश
में
भी
कांग्रेस
और
सत्ताधारी
बीजेपी
के
बीच
सीधा
मुकाबला
माना
जा
रहा
है।
वैसे
वहां
आम
आदमी
पार्टी
भी
चुनाव
मैदान
में
है।
वहां
पिछले
कई
चुनावों
से
सत्ता
परिवर्तन
की
परंपरा
नजर
आई
है।
मतलब
बारी-बारी
से
बीजेपी
और
कांग्रेस
में
कुर्सी
की
अदला-बदली
होती
रही
है।
इसी
वजह
से
जहां
इस
परंपरा
के
आधार
पर
कांग्रेस
अपनी
वापसी
का
भरोसा
कर
रही
है,
लेकिन
बीजेपी
यह
मानकर
चल
रही
है
कि
इसबार
राज्य
में
यह
परंपरा
टूटेगी
और
दोबारा
से
उसी
की
सरकार
बनेगी।
8
दिसंबर
को
आएंगे
नतीजे
हिमाचल
प्रदेश
में
विधानसभा
की
कुल
68
सीटें
हैं।
हिमाचल
प्रदेश
विधानसभा
के
लिए
12
नवंवर
को
चुनाव
हुए
थे।
हिमाचल
प्रदेश
में
एक
चरण
में
हुए
चुनाव
में
इस
बार
65.92
फीसदी
वोटिंग
हुई
थी।
राज्य
में
सरकार
बनाने
के
लिए
किसी
भी
पार्टी
को
सामान्य
बहुमत
के
लिए
कम
से
कम
35
सीटें
चाहिए।
वोटों
की
गिनती
8
दिसंबर
को
होगी।