क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi: PM मोदी ने किया 806 बेड वाले विश्राम सदन का उद्घाटन, कहा-'आज बड़ा दिन'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। आज भारत देश के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज जहां इंडिया ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के जादूई आंकड़े को पार कर लिया है तो वहीं आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को एक शानदार सौगात भी मिली है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एम्स के झज्जर परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (NCI) में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया है। इस सदन में 806 बेड हैं, जिनका निर्माण इंफोसिस फाउंडेशन ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत किया है।

Delhi: PM मोदी ने किया विश्राम सदन का उद्घाटन

आपको बता दें कि इस विश्राम सदन को बनाने में लगभग 93 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सदन अस्पताल के पास स्थित है। इस सदन का उद्देश्य कैंसर रोगियों या गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के परिवार वालों या देखभाल करने वालों की मदद करना है, जिन्हें कि मरीज की देखभाल के लिए लंबे वक्त तक अस्पताल में रहना पड़ता है। उद्घाटन के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजुद रहे।

फिर बढ़े कोरोना के मरीज, 24 घंटों में 18454 नए केस, 160 लोगों की मौतफिर बढ़े कोरोना के मरीज, 24 घंटों में 18454 नए केस, 160 लोगों की मौत

देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला: PM मोदी

इससे पहले देश में 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला है। इसके लिए मैं अपनी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं। मोदी ने कहा कि आज एक उत्साह है और दायित्व भी है कि हमें मिलकर कोरोना को हराना है।

Delhi: PM मोदी ने किया विश्राम सदन का उद्घाटन

मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज के बारे में भी बात की। पीएम ने आज RML हॉस्पिटल का भी दौरा किया और वहां के हेल्थ वर्कर्स से भी मीटिंग की. इसके अलावा पीएम उस शख्स से भी मिले जिसको 100 करोड़वां टीका लगाया था।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी देश को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 'मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि भारत ने 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है। कई मुश्किलों को पार कर हमने यह उपलब्धि हासिल की है और आगे भी करते रहेंगे। भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि वह किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है।'

English summary
Today India has 100 crore vaccinations as a 'Suraksha Kawach' against COVID19. This is achievement belongs to every Indian. I express my gratitude towards vaccine manufacturers, health workers and all others involved in this vaccination program: PM Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X