क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीएसएफ को मिला एक और योग गुरु

बीएसएफ अब नए योग गुरु के नेतृत्व में अपने जवानों को योग की ट्रेनिंग दे रहा है। अब बीएसएफ के जवानों को सद्गुरु जग्गी वासुदेव का ईशा फाउंडेशन योग सिखा रहा है। इस साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जग्गी वासुदेव खुद सियाचीन पर जवानों को योग सिखा रहे थे।

Google Oneindia News
Baba Ramdev

नई दिल्ली। बीएसएफ अब नए योग गुरु के नेतृत्व में अपने जवानों को योग की ट्रेनिंग दे रहा है। अब बीएसएफ के जवानों को सद्गुरु जग्गी वासुदेव का ईशा फाउंडेशन योग सिखा रहा है। इस साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जग्गी वासुदेव खुद सियाचीन पर जवानों को योग सिखा रहे थे। इससे पहले बाबा रामदेव का पतंजलि योग संस्थान इन जवानों को योग का प्रशिक्षण दे रहा था।

दो साल पहले रामदेव ने किया था बीएसएफ को ट्रेन

दो साल पहले रामदेव ने किया था बीएसएफ को ट्रेन

दो साल पहले बाबा रामदेव ने बीएसएफ की एक टुकड़ी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग सिखाया था। आयुष मंत्रालय ने इस टुकड़ी को सबसे अच्छा ग्रुप भी घोषित किया था। इसके बाद से बीएसएफ का पीटी रूटीन योग में बदल गया। इतना ही नहीं, बीएसएफ ने अपने सैन्य दस्तों को ट्रेनिंग के लिए हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव का पतंजलि योगपीठ भी भेजा। इसके बलबूते बाबा रामदेव ने साल 2017 की शुरुआत में दिल्ली स्थित बीएसएफ मुख्यालय में पतंजलि का एक स्टोर भी खोल लिया था।

जग्गी वासुदेव अब सिखा रहे हैं योग

जग्गी वासुदेव अब सिखा रहे हैं योग

इंडियन एक्सप्रेस में दीप्तिमन तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीएसएफ ने योग के लिए अपने यहां सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन के ट्रेनर्स को बुलाया था। इस साल बीएसएफ के जवानों को ईशा फाउंडेशन के ट्रेनर्स ने ही योग सिखाया था। फाउंडेशन के प्रमुख जग्गी वासुदेव खुद जवानों के साथ योग करने सियाचीन बॉर्डर पर गए थे। अब जग्गी वासुदेव का ईशा फाउंडेशन बीएसएफ के अलावा सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, कोस्ट गार्ड और सेना को योग सिखाता है।

किसी से भी कोई खास करार नहीं

किसी से भी कोई खास करार नहीं

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीएसएफ डीजी केके शर्मा ने कहा कि बाबा रामदेव ने अब तक 4,000 जवानों को ट्रेन किया है, लेकिन बीएसएफ फिलहाल उनकी सेवाएं नहीं ले रहा है। शर्मा ने कहा वह हमसे संपर्क करने वाले पहले व्यक्ति थे और पहले हमारी फील्ड इकाइयों के साथ सत्र आयोजित करते थे। हमरे पहले बैच को उन्होंने पतंजिल योगपीठ में ट्रेन कियाथा। हमारा किसी खास के साथ कोई विशेष अनुबंध नहीं है। कई अन्य लोगों ने हमसे संपर्क किया कि वे ऐसी-ऐसी सेवाएं प्रदान करते हैं। सद्गुरु की प्रणाली भी योग का एक प्रकार है। प्रणयम और ध्यान से संबंधित सद्गुरु का एक कैप्सूल कोर्स है, जो हमारे अधिकारी करते हैं।'

जवानों को ये सिखाते हैं सद्गुरु वासुदेव

जवानों को ये सिखाते हैं सद्गुरु वासुदेव

ईशा फाउंडेशन ने साल 2017 में बीएसएफ के साथ तब काम करना शुरू किया था जब बीएसएफ के सीनियर अधिकारियों को सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने जवानों के लिए एक स्पेशन ट्रेनिंग बनाने की बात कही। बीएसएफ समेत कई अन्य फोर्स को उप-योग, सूर्य कृपा और अंगामर्दना जैसे आशन सिखाए जाते हैं, जो शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और ऊर्जा स्तर पर संतुलन और स्थिरता बनाता है। जवानों के लिए ईशा फाउंडेशन के कोर्स फ्री हैं, लेकिन डीजी शर्मा ने बताया कि वो फाउंडेशन को बीएसएफ मामूली फीस देते हैं।

कई फाउंडेशन दे रहे हैं बीएसएफ को ट्रेनिंग

कई फाउंडेशन दे रहे हैं बीएसएफ को ट्रेनिंग

ईशा फाउंडेशन के अलावा बीएसएफ को बेंगलुरू के स्वामी विवेकानंदा योग अनुसंधना समस्थाना भी ट्रेनिंग दे रहे हैं। डीजी शर्मा ने कहा, 'इतनी बड़ी फोर्स को एक अकेली संस्था ट्रेन नहीं कर सकती। रामदेव और सद्गुरु दोनों का अपना-अपना स्टाइल है। एक का पूरा ध्यान शारीरिक और योग के प्राणायाम पर होता है, वहीं जग्गी का स्टाइल अलग है। वो इंग्लिश बोलते हैं। उनका ध्यान राजयोग पर होता है, जिसका मतलब मानसिक संतुलन होता है।'

ये भी पढ़ें: इस IPS अफसर की बॉडी पर दिल हार बैठी महिला, मिलने के लिए पंजाब से पहुंची मध्य प्रदेश

Comments
English summary
To Train Soldiers Yoga, BSF Leaves Baba Ramdev And Move On To Sadhguru Jaggi Vasudev.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X