क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यहां सड़कों पर घूम रहा है 6 पहियों वाला 'कोरोना वायरस', 40 KM प्रति घंटा है स्‍पीड

Google Oneindia News

हैदराबाद। कोरोना वायरस की दहशत इस कदर है कि इसका नाम सुनते ही लोगों के कान खड़े हो जाते हैं। जो जहां होता है वहीं अपना मास्‍क ठीक करने लगता है और दूरी बनाने लगता है। होना भी चाहिए क्‍योंकि इस जानलेवा वायरस ने अबतक देश में 170 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 5800 लोग इससे संक्रमित है। सरकार इसके प्रति जागरुकता को लेकर सर्तक है। इसी बीच हैदराबाद के एक कार डिजाइनर ने कोरोना वायरस कार का निर्माण किया है जो लोगों को इस जानलेवा वायरस और उसके संक्रमण के खतरों के बारे आगाह करती है। इतना ही नहीं यह कार लोगों को इससे बचने के उपाय भी बताती है।

डिजाइनर सुधाकर ने बनाई है ये कार

डिजाइनर सुधाकर ने बनाई है ये कार

कार को लेकर इसके डिजाइनर के सुधाकर ने बताया कि उन्होंने इस कार का निर्माण कोरोना वायरस के प्रकोप और इसके खतरे को देखते हुए किया है। आम कार की तरह ही यह कार भी चलती है। इस कार का डिजाइन बिल्कुल कोरोना वायरस के आकार का है। सुधाकर के मुताबिक इस कार को बनाने का उनका मकसद लोगों को इस वायरस की गंभीरता से अवगत कराना है ताकि लोग सरकार के आदेशों का पालन करें।

कार की स्‍पीड 40 KMPH

कार की स्‍पीड 40 KMPH

हरे रंग की इस कार की बॉडी पर बड़े बड़े स्पाइक्स लगाए गए हैं। सिंगल सीटर इस कार में एक लोग के बैठने की व्यवस्था की गई है और इस कार की टॉप स्पीड महज 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। इस कार में 100cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। इस कार को बनाने में तकरीबन 10 दिन का समय लगा है।

Read Also- Coronavirus लॉकडाउन में यहां फंसे हैं सलमान खान, आधी रात VIDEO शेयर कर कहा- डर लग रहा हैRead Also- Coronavirus लॉकडाउन में यहां फंसे हैं सलमान खान, आधी रात VIDEO शेयर कर कहा- डर लग रहा है

कंडोम के आकार का भी कार बना चुके हैं सुधाकर

कंडोम के आकार का भी कार बना चुके हैं सुधाकर

ऐसा पहली बार नहीं है जब सुधाकर ने ऐसी अजीबो गरीब कार का निर्माण किया है। इससे पहले वो AIDS के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कंडोम के आकार की भी कार बना चुके हैं। इसके अलावा हेलमेट की डिजाइन का कार और सिगरेट के आकार की भी कार का निर्माण कर चुके हैं। मुख्य रूप से इन कारों का निर्माण लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए किया गया है।

देशभर में कोरोना के 5800 मरीज

देशभर में कोरोना के 5800 मरीज

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 5000 के आंकड़े को पार कर गई है। अब तक 5200 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 149 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 402 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Comments
English summary
Hyderabad car designer has made a car, which looks like the novel coronavirus to spread awareness among the people about the fatal infection.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X