क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोटा के छात्रों की बस के डीजल के लिए राजस्थान सरकार ने आधी रात को लिए 19 लाख : संबित पात्रा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लॉकडाउन में फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए बसों को भेजने के लिए राजनीति गरमा गई है। पहले जहां यूपी में फंसे प्रवासी मजदूरो को उनके घर भेजने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने 1000 बसों का इंतजाम किया, लेकि योगी सरकार ने इसे अनुमति नहीं दी, दरअसल 1000 बसों की लिस्ट में ऑटो, कैब, बाइक के भी रजिस्ट्रेशन नंबर थे, जिसके बाद बसों को अनुमति नहीं दी गई। लेकिन इस बीच बसों को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को उनके घर भेजने के लिए योगी सरकार ने कई बसों का इंतजाम किया था, लेकिन अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बड़ा आरोप लगाया है।

आधी रात को वसूला 19 लाख

आधी रात को वसूला 19 लाख

संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि जिन बसों को कोटा से यूपी भेजा गया, उसमे डीजल डलवाने के लिए प्रियंका वाड्रा की राजस्थान सरकार ने 19 लाख रुपए का पहले भुगतान करवाया और फिर उसके बाद बसों को रवाना होने दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर चेक को साझा करते हुए लिखा, कोटा से उत्तर प्रदेश के students को वापिस लाते समय UP के कुछ बसों को डीज़ल की आवश्यकता पड़ गयी ..दया छोड़िए ..आधि रात को दफ़्तर खुलवा कर प्रियंका वाड्रा की राजस्थान सरकार ने UP सरकार से पहले 19 लाख रुपए लिए और उसके बाद बसों को रवाना होने दिया
वाह रे मदद। #दोगली_कांग्रेस।'

आधी रात को वसूला 19 लाख

संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि जिन बसों को कोटा से यूपी भेजा गया, उसमे डीजल डलवाने के लिए प्रियंका वाड्रा की राजस्थान सरकार ने 19 लाख रुपए का पहले भुगतान करवाया और फिर उसके बाद बसों को रवाना होने दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर चेक को साझा करते हुए लिखा, कोटा से उत्तर प्रदेश के students को वापिस लाते समय UP के कुछ बसों को डीज़ल की आवश्यकता पड़ गयी ..दया छोड़िए ..आधि रात को दफ़्तर खुलवा कर प्रियंका वाड्रा की राजस्थान सरकार ने UP सरकार से पहले 19 लाख रुपए लिए और उसके बाद बसों को रवाना होने दिया
वाह रे मदद। #दोगली_कांग्रेस।'

क्या कहना है राजस्थान सरकार का

वहीं राजस्थान के पर्यटन मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास का इस मामले में कहना है कि यूपी के छात्रों को भेजने के लिए बस के डीजल का कुल 36 लाख रुपए के डीजल का बिल राजस्थान सरकार की ओर से भेजा गया है, जिसमे से यूपी सरकार ने सिर्फ 19 लाख रुपए का ही भुगतान किया है।

बस सेवा के 36 लाख

बस सेवा के 36 लाख

इससे पहले उन्होंने इन बसों के लिए राजस्थान की ओर से 36 लाख रुपए के बिल का भी चेक सोशल मीडिया पर साझा किया था। उन्होंने लिखा था कि, कोटा में UP के 10000 students फँसे हुए थे।योगी सरकार ने 560 बसें भेजीं उन्हें लाने के लिए।मालूम पड़ा 12000 बच्चे है।UP सरकार ने राजस्थान सरकार से फ़तेहपुर/झाँसी सीमा तक 70 बसों की सहायता ली। प्रियंका वाड्रा जी की राजस्थान सरकार ने आज 36 लाख का बिल भेजा है वाह मदद'।

इसे भी पढ़ें- कोटा से यूपी भेजे गए छात्रों की बस सेवा के लिए राजस्थान ने योगी सरकार को भेजा 36 लाख का बिलइसे भी पढ़ें- कोटा से यूपी भेजे गए छात्रों की बस सेवा के लिए राजस्थान ने योगी सरकार को भेजा 36 लाख का बिल

Comments
English summary
To send students from Kota Rajasthan government took 19 lakh for diesel in midnight from UP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X