क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टी-90 टैंक बनेंगे दुश्‍मन का काल, चीन का 'दोस्‍त' कर रहा भारत की मदद

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। हमले की क्षमता बढ़ाने के प्रयासों के तहत सेना अब अपने मुख्य लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके तहत टी-90 को तीसरी पीढ़ी के एक मिसाइल सिस्टम से लैस करने की तैयारी चल रही है। सेना के सूत्रों ने बताया कि मौजूदा समय में टी-90 टैंक लेजर निर्देशित INVAR मिसाइल प्रणाली से लैस हैं और सेना ने उसके स्थान पर तीसरी पीढ़ी की मिसाइलों को लगाने का फैसला लिया है। इस प्रोजेक्ट से संबंधित एक दस्तावेज के अनुसार, मौजूदा आईएनवीएआर मिसाइल सिस्टम के डिजाइन का रेंज और डेप्थ ऑफ पेनट्रेशन (डीओपी) दोनों लिहाज से अधिकतम सीमा तक विस्तार किया जा चुका है।

दूर तक साध सकता है लक्ष्‍य पर निशाना

दूर तक साध सकता है लक्ष्‍य पर निशाना

परियोजना से संबंधित दस्तावेज के मुताबिक, मौजूदा INVAR मिसाइल का डिजाइन रेंज और लक्ष्य की गहराई DOP के लिहाज से अधिकतम सीमा तक तैयार किया गया है तो ऐसे में उसे अगली पीढ़ी की मिसाइलों के लिए उन्नत करना अनिवार्य हो जाता है। मिसाइल लक्ष्य पर निशाना साधने में कितनी दूरी तक जा सकती है उसे DOP कहते हैं।

रात में भी 8 KM तक निशाना

रात में भी 8 KM तक निशाना

टी-90 को लेकर सेना एक अलग प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है। इसके लिए एक मॉड्यूलर इंजन इंस्टॉल करने की योजना है, ताकि अधिक ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्र में इसकी हमले की क्षमता बढ़ाई जा सके। रूस निर्मित T-90 टैंक भारतीय सेना के आक्रामक हथियारों का मुख्य आधार है। सूत्रों ने बताया कि तीसरी पीढ़ी की मिसाइल को 800-850mm की DOP हासिल करनी चाहिए और वह दिन के साथ-साथ रात में भी 8 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को निशाना बनाने में सक्षम होगी। सूत्रों ने बताया कि ये मिसाइलें स्थिर लक्ष्यों के साथ-साथ गतिशील लक्ष्यों को भेदने में भी सक्षम होंगी।

बढ़ेगी सेना की आक्रमण क्षमता

बढ़ेगी सेना की आक्रमण क्षमता

सेना टी-90 टैंकों के लिए मॉड्यूलर इंजन लगाने की परियोजना पर भी काम कर रही है ताकि ऊंचाई पर होने वाली लड़ाई में भी हमला करने की उसकी क्षमताएं बढ़ सकें। क्षेत्र में उभरते सुरक्षा परिदृश्यों पर विचार करते हुए सरकार ने सेना की आक्रमण क्षमता बढ़ाने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई कदम उठाए हैं। पिछले महीने सरकार ने सेना को यह अधिकार दिया था कि वह छोटी अवधि के लिए होने वाले 'भीषण युद्ध' के लिए लड़ने की अपनी तैयारी को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण युद्धक उपकरण सीधे तौर पर खरीद सकती है।

Comments
English summary
In an effort to enhance the strike capability of its tank fleet, the Indian Army is planning to enhance the destructive power of its T-90 Main Battle Tanks (MBT) with a third generation anti-tank missile system.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X