क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीएमसी और शताब्दी रॉय के बीच हुई सुलह, सांसद बोलीं-मैं अब भी पार्टी के साथ हूं

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल(west Bengal) में इस साल विधानसभा चुनाव(assembly elections) होने हैं, इससे पहले सत्ताधारी पार्टी टीएमसी (TMC) में भीतर काफी हलचल देखने को मिल रही है। कई टीएमसी नेताओं ने हाल में ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम से सांसद शताब्दी रॉय (Shatabdi Roy) ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रति अपना असंतोष जताया था। जिसके बाद उनकी बीजेपी में जाने की अटकलें शुरू हो गईं थीं।

Recommended Video

TMC और Shatabdi Roy के बीच बन गई बात,सांसद ने कहा-मैं पार्टी के साथ हूं | वनइंडिया हिंदी
 TMC mp Shatabdi Roy says I am going to remain with TMC

अब सांसद शताब्दी रॉय तरफ से इस पर सफाई आई है। शताब्दी रॉय का कहना है कि मेरी समस्या मैंने अभिषेक जी को बताई। बात करके मुझे संतुष्टी मिली कि सही बात हो रही है, सही काम होगा, मैं जैसे चाहती हूं वैसे हो सकता है। इसी की जरूरत थी। मैं शनिवार 16 जनवरी को दिल्ली नहीं जा रही हूं। मैं अब भी तृणमूल के साथ हूं।

शताब्दी ने आगे कहा कि, अगर किसी एक व्यक्ति को समस्या है तो ये उसकी समस्या हो सकती है लेकिन अगर 10 व्यक्ति समस्या बताएं तो पार्टी को इसपर सोचना चाहिए, समाधान करना चाहिए। मैं TMC के साथ हूं। यही समय है, जिनको TMC से प्यार है, वो TMC के साथ रहेंगे। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने अभिनेत्री से नेता बनी रॉय से शुक्रवार दोपहर में दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पर करीब एक घंटे की मुलाकात की।

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद शताब्दी रॉय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पार्टी से अपनी नाराजगी जताई थी। रॉय ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मुझसे लोग पूछ रहे हैं कि मैं पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में क्यों नहीं दिख रही हूं। मुझे अपने लोगों के साथ रहना पसंद है। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो नहीं चाहते कि मैं आप सबके साथ रहूं। अक्सर मुझे कार्यक्रमों के बारे में सूचित नहीं किया जाता है, मैं क्या कर सकती हूं?' इसके बाद उन्होंने शनिवार को दिल्ली जाने की बात भी कही थी।

शताब्दी रॉय ने शुक्रवार को दिन में कहा था कि वह शनिवार को दिल्ली जाएंगी। हालांकि, उन्होंने अपने भाजपा में शामिल होने की अटकलों को विराम देने की कोशिश भी की थी। एएनआई के अनुसार रॉय ने कहा था, 'मुझे टीएमसी में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फेसबुक पोस्ट मैंने ही की थी। मैं कल दिल्ली जाऊंगी, लेकिन मैं दिल्ली जा रही हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं भाजपा में शामिल हो रही हूं। मैं एक सांसद हूं और मैं दिल्ली जा सकती हूं।'

हरसिमरत का राहुल गांधी पर तंज, बोली-पंजाबियों को खालिस्तानी कहने पर न बहाएं घड़ियाली आंसूहरसिमरत का राहुल गांधी पर तंज, बोली-पंजाबियों को खालिस्तानी कहने पर न बहाएं घड़ियाली आंसू

Comments
English summary
TMC mp Shatabdi Roy says I am going to remain with TMC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X