क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब संसद भवन परिसर में अचानक फुटबॉल के साथ करतब दिखाने लगे TMC सांसद

Google Oneindia News

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रसून बनर्जी ने गुरुवार को संसद परिसर में फुटबॉल खेलकर सभी को चौंका दिया। टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने फुटबॉल को बढ़ाना देने के लिए अचानक फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया। प्रसून बनर्जी पश्चिम बंगाल के हावड़ा से सांसद हैं। ससंद परिसर में प्रसून को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गौतम सरकार का साथ मिला। उन्होंने पीएम मोदी से नेशनल लेवल पर फुटबाल को प्रमोट करने का अनुरोध किया।

TMC सांसद ने संसद परिसर में खेली फुटबॉल

इन दोनों पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने करीब आधे घंटे तक संसद परिसर में फुटबॉल खेली। संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने प्रसून और जवाहर ने फुटबॉल के साथ ड्रिबलिंग की। हावड़ा से सांसद प्रसून बर्नजी को साल 1979 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान के रूप में खेला है।

पीएम मोदी से की अपील

पीएम मोदी से की अपील

टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री से अनुरोध करता हूं कि फुटबॉल को भारत में प्रमोट करने के साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर भी प्रमोट करें। इस फुटबॉल प्रदर्शन का उद्देश्य राजनीतिक नहीं बल्कि खेल भावना से प्रेरित है। हम इसे राजनीति से ऊपर रख सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत जल्द ही फुटबॉल विश्वकप में खेलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत विश्व कप में फुटबॉल खेलेगा और हम ये देखेंगे। हम इसे हासिल करने की कोशिश करेंगे। मैं इस मुद्दे पर पीएम से मिलूंगा। हमें फुटबॉल खेलनी चाहिए और राजनीति नहीं करनी चाहिए।

टीम इंडिया के विश्वकप से बाहर होने का दुख

टीम इंडिया के विश्वकप से बाहर होने का दुख

प्रसून बनर्जी ने कहा कि बुधवार को टीम इंडिया के वर्ल्डकप सेमीफाइनल में हारने का दुख है। उन्होंने कहा कि लेकिन क्रिकेट की तरह फुटबॉल को सपोर्ट मिले तो देश को फुटबॉल से भी प्यार और सम्मान मिल सकता है। टीएमसी सासंदों ने सभी सांसदों से अपील की है कि वो राजनीतिक भावना से हटकर हम सब साथ आएं और इस खेल को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि इसे बढ़ावा देने के लिए एक मैच करवाया जाए। वहीं पूर्व इंटरनेशनल प्लेयर गौतम सरकार ने स्वामी विवेकानंद का हवाला देते हुए कहा कि फुटबॉल खेलने से भगवान और अल्लाह के दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करने का उद्देश्य लोगों को खेल के प्रति जागरुक करना है।

<strong>ये भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की सांसदों को फटकार, बोले- बात करनी है,तो बाहर जाएं</strong>ये भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की सांसदों को फटकार, बोले- बात करनी है,तो बाहर जाएं

Comments
English summary
TMC MP Prasun Banerjee,Prasun Banerjee,TMC, gautam sarkar, parliament, parliament session,narendra modi,football,टीएमसी,फुटबॉल,सांसद, ससंद, नरेंद्र मोदी,प्रसून बनर्जी
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X