क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नुसरत जहां के मंगलसूत्र पहनने पर देवबंदी उलेमा ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां ने मंगलवार को संसद पहुंचकर सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण किया। अपनी शादी के चलते उन्हें सांसद के तौर पर शपथ लेने में देरी हुई। मंगलवार को जब नुसरत जहां सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए संसद पहुंचीं तो पारंपरिक अंदाज में नजर आईं। उन्होंने मंगलसूत्र पहन रखा था और सिंदूर भी लगाया था। उनके इस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई। कई यूजर्स ने उनके मंगलसूत्र पहनने और सिंदूर लगाने को लेकर सवाल उठाए। अब इस मामले में देवबंदी उलेमा की प्रतिक्रिया सामने आई है। देवबंदी उलेमा ने कहा है कि शरीयत किसी की निजी जिंदगी में दखलं देने की इजाजत नहीं देता है।

नुसरत जहां के सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने पर यूजर्स ने उठाए सवाल

नुसरत जहां के सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने पर यूजर्स ने उठाए सवाल

सांसद नुसरत जहां के मंगलसूत्र पहनने और सिंदूर लगाकर संसद में जाने को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर जमीयत दावतुल मुसलमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन कारी इस्हाक गोरा ने उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा, "शरीयत कतई इसकी इजाजत नहीं देता कि कोई भी व्यक्ति किसी की निजी जिंदगी में दखलंदाजी करे। नुसरत जहां खुद को मुसलमान मानती हैं या नहीं ये वो खुद ही जानें या अल्लाह बेहतर जानता है, लेकिन इस मामले में किसी को कुछ कहने का अधिकार नहीं है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- संसद परिसर में टीएमसी सांसद नुसरत जहां को आया गुस्सा, कहा- 'आप धक्का नहीं मार सकते' </strong>इसे भी पढ़ें:- संसद परिसर में टीएमसी सांसद नुसरत जहां को आया गुस्सा, कहा- 'आप धक्का नहीं मार सकते'

जमीयत दावतुल मुसलमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन कारी इस्हाक गोरा ने क्या कहा

जमीयत दावतुल मुसलमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन कारी इस्हाक गोरा ने क्या कहा

जमीयत दावतुल मुसलमीन के संरक्षक और प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन कारी इस्हाक गोरा ने कहा, "आज के समय में हर शख्स समझदार है और उसको खुद पता होता है कि उसने गलत किया है या सही किया है। यह हकीकत है कि इंसान अपने आमाल से इस्लाम में रहता है और खुद अपने तौर तरीकों से ही वह इस्लाम से खारिज हो जाता है। शरीयत में है कि इंसान के अपने आमाल उसके खुद और अल्लाह के दरमियान (बीच) रहते हैं। हम बस अल्लाह से ये दुआ करते हैं कि हर इंसान को अक्ल दे और तमाम हिंदुस्तानियों की हिफाजत फरमाएं।

सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने पर क्या बोलीं नुसरत जहां

सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने पर क्या बोलीं नुसरत जहां

इससे पहले नुसरत जहां के माथे पर सिंदूर लगाने को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर टीएमसी सांसद ने खुद जवाब दिया। सीएनएन न्यूज 18 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो ऐसे मसलों पर टिप्पणी नहीं करती हैं। कई लोगों ने ये सवाल उठाया कि क्या शादी के बाद उन्होंने धर्म बदल लिया है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो जन्म से इस्लाम को मानती आई हैं और यही उनका धर्म रहेगा। लेकिन वो शादी के बाद पति के घर के रीति रिवाजों को भी वो फॉलो करेंगी। नुसरत जहां ने अपना धर्म नहीं बदला है लेकिन अगर उनके पति के घर में कुछ रिवाज हैं तो उन रिवाजों को पूरा करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

'जन्म से इस्लाम को मानती आई हूं, यही मेरा धर्म रहेगा'

'जन्म से इस्लाम को मानती आई हूं, यही मेरा धर्म रहेगा'

बता दें नुसरत जहां ने बीते हफ्ते बुधवार को बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। नुसरत की शादी के मौके पर उनके साथ परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त मौजूद थे। नुसरत ने अपनी शादी की फोटो ट्विटर पर भी शेयर कर सबको इसके बारे में जानकारी दी। निखिल जैन के साथ फोटो पोस्ट करते हुए नुसरत जहां ने लिखा कि निखिल के साथ खुशियों के सफर पर। नुसरत जहां और निखिल जैन का रिसेप्शन 4 जुलाई को कोलकाता में होगा।

<strong>इसे भी पढ़ें:- टीएमसी सांसद नुसरत जहां और मिमि चक्रवर्ती ने लोकसभा में उठाया ये बड़ा मुद्दा </strong>इसे भी पढ़ें:- टीएमसी सांसद नुसरत जहां और मिमि चक्रवर्ती ने लोकसभा में उठाया ये बड़ा मुद्दा

Comments
English summary
TMC MP Nusrat Jahan Wearing MangalSutra deobandi ulema statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X