क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महुआ मोइत्रा ने जी टीवी के खिलाफ पेश किया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव, लोकसभा अध्यक्ष ने किया खारिज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा में आज टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जी टीवी के संपादक सुधीर चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया। महुआ मोइत्रा ने जी टीवी पर आरोप लगाया कि, चैनल ने लोकसभा में उनके द्वारा दी गई स्पीच पर गलत रिपोर्टिंग की है। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। बता दें कि, जी टीवी के संपादक सुधीर चौधरी ने ट्‌वीट करके दावा किया है कि मोइत्रा ने अमेरिकी वेबसाइट से भाषण चोरी कर लोकसभा में दिया था।

TMC, Mahua Moitra, breach of privilege motion, Zee TV , lok sabha, टीएमसी, महुआ मोइत्रा, विशेषाधिकार प्रस्ताव का उल्लंघन, ज़ी टीवी, लोकसभा

मोइत्रा ने लोकसभा में बोलते हुए कहा, मैंने ज़ी टीवी और उसके संपादक सुधीर चौधरी के खिलाफ आज इस सदन में अपने पहले लोकसभा भाषण पर गलत तरीके से रिपोर्ट करने के लिए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया। जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने खारिज कर दिया। मोइत्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ज़ी न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी को टैग करते हुए ट्वीट साझा किया, जिन्होंने दावा किया था कि उनका भाषण चोरी का था।

मोइत्रा ने उन पर लगे आरोपों को लेकर निराशा व्यक्त की और आरोपों के लिये बीजेपी की 'ट्रोल सेना' को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि, साहित्यिक चोरी तब है जब कोई अपने स्रोत का खुलासा ना करे। मेरे बयान में स्रोत का स्पष्ट रूप से जिक्र है, जो राजनीतिक विज्ञानी डॉ. लॉरेंस डब्ल्यू ब्रिट द्वारा तैयार होलोकास्ट म्यूजियम था जिसमें शुरुआती फासीवाद के 14 संकेत का उल्लेख है।

उन्होंने कहा, मैंने भारत के लिये सात संकेतों को प्रासंगिक पाया और उनमें से प्रत्येक का विस्तार से जिक्र किया है। मोइत्रा ने कहा कि मेरा बयान दिल से था और हर भारतीय जिसने इसे साझा किया उसने अपने दिल से ऐसा किया। यह स्वाभाविक था न कि कृत्रिम रूप से नियंत्रित। मैं फिर दोहराती हूं कि बांधने मुझे तू आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है ?

<strong>'काले जादू' के डर से कांग्रेस के इस सीएम ने लगाई विधानसभा में नींबू ले जाने पर रोक</strong>'काले जादू' के डर से कांग्रेस के इस सीएम ने लगाई विधानसभा में नींबू ले जाने पर रोक

Comments
English summary
TMC MP Mahua Moitra on Thursday submitted a breach of privilege motion against Zee TV
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X