क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TMC ने केन्द्रीय दलों के बंगाल दौरे पर उठाए सवाल, कहा- राज्य कोरोना से लड़ रहा है और केंद्र राज्य से

Google Oneindia News

कोलकाता। कोरोना वायरस की स्थिति का आकलन करने के लिए बनाई गई अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय टीमों (आईएमसीटी) को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र के बीच घमासान मचा हुआ है। अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दलों को पश्चिम बंगाल भेजे जाने को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने एंडवेंचर टूरिज्म बताया है। डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं जबकि केंद्र सरकार राज्यों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।

TMC leader Derek O’ Brien says States fighting covid 19, Centre fighting states

'जूम' ऐप पर एक संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सुदीप बंदोपाध्याय ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दल के यहां पहुंचने के करीब तीन घंटे बाद इसकी जानकारी दी गई, जो कि अस्वीकार्य है।ओ ब्रायन ने कहा, आईएमसीटी दल 'एंडवेंचर टूरिज्म' पर है। मुख्यमंत्री को दल के यहां पहुंचने के तीन घंटे बाद इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने केन्द्रीय दलों के गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश ना जाने पर भी सवाल उठाए, जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले और प्रभावित इलाके हैं।


उन्होंने कहा, 'कोई भी व्यक्ति जो पश्चिम बंगाल में लोगों की मदद और हमारे द्वारा की गई पहलों को बेहतर बनाने के लिए आना चाहता है तो उसका स्वागत है। लेकिन यह एक प्रक्रिया के माध्यम से होना है। यदि आप इसका पालन नहीं करते हैं, तो चीजें और कठिन हो जाएंगी। डेरेक ने का कि 'हम पीएम और गृह मंत्री से पूछना चाहते हैं कि वे कौन से पैरामीटर थे जिनके द्वारा राज्यों का चयन किया गया है (केंद्रीय टीम भेजने के लिए राज्यों का चयन)। जिन 6 राज्यों में से 5 को चुना गया है, उनमें से विपक्षी राज्य हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय टीम कल सुबह लगभग 10 बजे यहां पहुंची थी लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दोपहर 1 बजे बुलाया गया। कोरोना संकट की इस घड़ी में राजनीति को छोड़ दिया जाना चाहिए। केंद्र की सूची में पश्चिम बंगाल क्यों है। हमारे यहां कई ऐसे जिले हैं जहां पर कोरोना संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। इन जिलों में केंद्रीय टीम को भेजने का क्या मापदंड है।

पाकिस्तान की बड़ी चाल, वॉचलिस्ट से हटाए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड समेत 4000 आंतकियों के नामपाकिस्तान की बड़ी चाल, वॉचलिस्ट से हटाए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड समेत 4000 आंतकियों के नाम

Comments
English summary
TMC leader Derek O’ Brien says States fighting covid 19, Centre fighting states
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X