क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब बंगाल कोरोना और तूफान से लड़ रहा है तब अमित शाह वोट के भूखे हैं: TMC

अमित शाह, बीजेपी west bengal, bjp, amit shah, पश्चिम बंगाल

Google Oneindia News

कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के लिए 'डिजिटल रैली' की। इस दौरान उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि, उनकी पार्टी बंगाल की संस्कृति को पुनर्जीवित करेगी। अमित शाह के भाषण पर टीएमसी ने पलटवार किया है। तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेता और बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, अमित शाह की प्राथमिकताएं तब स्पष्ट हैं, जब राज्य महामारी और प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। बंगाल, इस आदमी का चेहरा याद रखे जो सिर्फ तुम्हारे वोटों का भूखा है और कुछ नहीं।

TMC hits backs on BJP rally Amit Shah hungry for votes when Bengal fight against Covid and cyclone

Recommended Video

Corona Crisis के बीच Amit Shah ने Mamta Banerjee को दिया Challenge | Virtual Rally | वनइंडिया हिंदी
तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि, अमित शाह, जिन्होंने खुद भारत की समावेशिता को खतरे में डाल दिया है, वह बंगाल की संस्कृति को 'बहाल' करने की बात करते हैं। क्या उन्हें याद नहीं है, यह ममता बनर्जी ही थीं जिन्होंने विद्या सागर की मूर्ति को पुनर्स्थापित किया था, जो उनकी आंखों के सामने उनके लोगों द्वारा बर्बरतापूर्वक तोड़ दी गई थी।
TMC hits backs on BJP rally Amit Shah hungry for votes when Bengal fight against Covid and cyclone

इससे पहले अमित शाह में रैली में ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा था कि, जिस बंगाल में रविन्द्र संगीत की धुन सुनाई देती थी, वो बंगाल आज बम धमाकों से दहल रहा है। गोलियों की आवाज, हत्याओं और लोगों की चीखों से सुन्न रह गया है। कौमी दंगों से इसकी आत्मा को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी सिर्फआंदोलन करने के लिए बंगाल के मैदान में नहीं आई है, बीजेपी सिर्फ राजनीतिक दल के विस्तार लिए नहीं आई है,बीजेपी बंगाल के अंदर हमारी संगठन नीव को मज़बूत तो करना चाहती ही है लेकिन बीजेपी फिर से बंगाल को संस्कारिक बंगाल बनाना चाहती है।

अमित शाह ने कहा कि, ममता दी आप हमारा हिसाब मांगती हो, मैं तो हिसाब लेकर आया हूं।आप कल एक प्रेस कांफ्रेंस करके अपने 10 साल का हिसाब दीजिएगा और ध्यान से दीजिएगा कहीं बम धमाकों या बंद हुई फैक्टरियों की संख्या मत बता दीजिएगा, BJP के मार दिए कार्यकर्ताओं की संख्या मत बता दीजिएगा। यूपीए ने 10 साल में एक बार 3.5 करोड़ किसानों का 60 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया, लेकिन आंकड़े कुछ और है। मोदी जी ने 9.5 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 72 हजार करोड़ रुपये पहुंचाने का काम किया है। साल हर किसान को 6 हजार रुपया पहुंचाया जा रहा है।'

वर्चुअल रैली में अमित शाह के निशाने पर ममता बनर्जी, कहा- रविंद्र संगीत से गूंजने वाला बंगाल बम धमाकों से दहलावर्चुअल रैली में अमित शाह के निशाने पर ममता बनर्जी, कहा- रविंद्र संगीत से गूंजने वाला बंगाल बम धमाकों से दहला

Comments
English summary
TMC hits backs on BJP rally Amit Shah hungry for votes when Bengal fight against Covid and cyclone
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X