क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TMC का आरोप BJP ने बाहर से बुलाए गुंडे, बग्गा बोले- साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले मंगलवार को हुई हिंसा के बाद विवाद लगातार बढ़ता चला जा रहा है। कोलकाता पुलिस ने हिंसा के कथित आरोप में बीजेपी नेता और दिल्ली यूनिट के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही रोड शो के दौरान हुई हिंसा के आरोप में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिफ्तारी की पुष्टि खुद टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने की है। उनका आरोप है कि, अमित शाह ने बंगाल के बाहर से गुंडे लाकर हिंसा को भड़काया है।

ब्रायन ने सुरक्षाबलों पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया

ब्रायन ने सुरक्षाबलों पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया

मीडिया से बात करते हुए डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि, कोलकाता एक कॉस्मोपॉलिटन सिटी है। कोई भी यहां आकर जुलूस निकाल सकता है। लेकिन बाहरी लोग क्या थे ..... यह तेजिंदर बग्गा कौन है? वह कौन है? उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। क्या यह वही आदमी नहीं है जिसने दिल्ली में किसी को थप्पड़ मारा था? आप अपने बाहरी गुंडों को लेकर आए थे। यहीं ब्रायन ने सुरक्षाबलों पर पक्षपाती होने का आरोप लगाते हुए कहा कि, सुरक्षाबलों के साथ हमारी कोई निजी दुश्मनी नहीं है। हमारे पास दो चौंकाने वाली तस्वीरें हैं जिससे हमने जो कहा वह साबित होता है कि बंगाल में केंद्रीय बल भी बीजेपी के साथ मिले हुए थे।

<strong>कोलकाता में हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने फेसबुक- ट्विटर पर बदली प्रोफाइल फोटो, जानें वजह</strong>कोलकाता में हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने फेसबुक- ट्विटर पर बदली प्रोफाइल फोटो, जानें वजह

बग्गा का दावा- अगर आरोप साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा

पुलिस हिरासत से बाहर आए बग्गा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कोई भी डेरेक ओ ब्रायन को गंभीरता से नहीं लेता। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह साबित करके दिखाएं कि जहां हिंसा हुई मैं उसके 500 मीटर के दायरे में भी रहा होऊं। अगर मैं गलत साबित हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या फिर अगर वो गलत साबित हुए तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए। बग्गा को बुधवार सुबह करीब 3 बजे कोलकाता की न्यू मार्केट पुलिस ने हिरासत में लिया था। वह कोलकाता के एक होटल में रुके हुए थे। उनके साथ बीजेपी के अन्य नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया है।

'कोलकाता पुलिस ने तजिंदर बग्गा को सुबह 3:00 बजे गिरफ्तार किया'

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बुधवार सुबह ट्वीट कर आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने देर रात बीजेपी नेताओं की धरपकड़ के आदेश दिया, कोलकाता में कई नेताओं को रात को ही उठा लिया गया। इनमें तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के अलावा कई ऐसे नेता हैं जो अभी टीएमसी की गैरकानूनी हिरासत में हैं। इसके अलावा पूर्व आप नेता कपिल मिश्रा ने भी बग्गा को लेकर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में मिश्रा ने बग्गा की एक फोटो शेयर की है। जिसमें दावा किया गया है कि, कोलकाता पुलिस ने तजिंदर बग्गा को सुबह 3:00 बजे गिरफ्तार कर लिया है। उनका अपराध है- बंगाल में लोकतंत्र को बचाने की कोशिश।

अपने राज्य की विस्तृत चुनावी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
TMC accused BJP called outsider goons Tajinder Bagga Kolkata amit shah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X