क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टाइम्स नाउ-VMR सर्वे: मोदी सरकार की फिर होगी वापसी, NDA को पूर्ण बहुमत

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में फतेह हासिल करने के लिए भाजपा, कांग्रेस समेत सभी दलों ने कमर कस ली है। एक हफ्ते पहले चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है। टाइम्स नाउ-VMR के ताजा सर्वे के मुताबिक नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस(एनडीए) के हाथ एक बार फिर से सत्ता आ सकती है। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं यूपीए 200 से नीचे सीटों पर सिमटता नजर आ रहा है।

एनडीए को पूर्ण बहुमत

एनडीए को पूर्ण बहुमत

टाइम्स नाउ-VMR सर्वे के ताजा सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव में एनडीए को 283 सीटें मिलने के आसार है। लोकसभा में कुल 543 सीटें है और बहुमत का आंकड़ा 272 है। ऐसे में एनडीए को पूर्ण बहुमत इस सर्वे में मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ यूपीए 135 सीटों पर सिमटता दिख रहा है। अन्य पार्टियों को 125 सीटें मिलती दिख रही हैं। पिछले सर्वे में एनडीए बहुमत से 21 सीट दूर थी। ये सर्वे जनवरी में कराया गया था।

अंतरिम बजट और बालाकोट से मिला फायदा

अंतरिम बजट और बालाकोट से मिला फायदा

इस सर्वे मे कुल 16931 लोगों ने हिस्सा लिया। इस सर्वे में मौजूदा मोदी सरकार को अंतरिम बजट और बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक का फायदा मिलता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि अंतरिम बजट में सरकार को टैक्स में छूट दी थी। सरकार ने आयकर सीमा को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया था। इसके अलावा किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है। इसकी पहली किस्त किसानों के खाते में आनी भी शुरू हो गई है। वहीं पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों मे बम बरसाए।

यूपी में नुकसान तो बंगाल में फायदा

यूपी में नुकसान तो बंगाल में फायदा

इस सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के साथ आने से पार्टी 43 सीटों पर सिमट सकती है। महाठबंधन के खाते में 36 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने की उम्मीद है। वहीं पश्चिम बंगाल में पार्टी को 11 सीटें मिल सकती हैं जो बड़ी कामयाबी होगी। प्रदेश में लेफ्ट और कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है। इन दोंनों को कोई भी सीट नहीं मिलती दिख रही है। वहीं एनडीए बिहार में भी महागठबंधन से आगे दिख रही है। एनडीए को चुनाव में 27 सीटें मिल सकती हैं वहीं यूपीए 13 सीट मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली में क्लीन स्वीप

दिल्ली में क्लीन स्वीप

दिल्ली में भाजपा साल 2014 की तरह 2019 में भी क्लीन स्वीप कर रही है। यहां की सातों सीटों पर कमल खिलने की उम्मीद है। कांग्रेस-आप को एक बार भी भाजपा से शिकस्त खानी पड़ सकती है। मध्य प्रदेश में बीजेपी 22 सीटे और राजस्थान में 20 सीटें जीत सकती है। पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को कांग्रेंस ने पटखनी दी थी। लेकिन वो असर अब खत्म होता दिख रहा है।

<strong>ये भी पढ़ें- सट्टा बाजार में NDA, BJP की धूम, मिल सकती हैं इतनी सीटें</strong>ये भी पढ़ें- सट्टा बाजार में NDA, BJP की धूम, मिल सकती हैं इतनी सीटें

Comments
English summary
Times Now-VMR Opinion Poll: nda will get get majority in lok sabha elections 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X