क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी ही नहीं राहुल गांधी पर भी किया TIME मैगजीन ने तीखा हमला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका की जानी-मानी अंग्रेजी पत्रिका टाइम ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'India's Divider in Chief'कहा था उसपर काफी विवाद हुआ था। तमाम लोगों ने मैगजीन के इस शीर्षक को भेदभावपूर्ण करार दिया था। लेकिन इस लेख को विस्तार से पढ़े तो इसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला गया है। मैगजीन ने राहुल गांधी की आलोचना पीएम मोदी की तुलना में कहीं अधिक की है। मैगजीन में छपे लेख के लेखक आतिश तासीर ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पीएम मोदी और भाजपा का कतई विकल्प नहीं है।

modi

कांग्रेस के पास वंशवाद के अलावा कुछ नहीं देने को

आतिश तासीर ने अपने लेख में कहा है कि कांग्रेस पार्टी के पास वंशवादी सिद्धांत के अलावा देश को देने के लिए कुछ भी नहीं है, पार्टी ने नेहरू-गांधी परिवार का एक और सदस्य दिया है इस देश को। यही नहीं कांग्रेस के भीतर राजनीतिक कल्पना की भी कमी है। जिस तरह से पार्टी प्रियंका गांधी वाड्रा को राजनीति में लेकर आई, उससे साफ है कि पार्टी ने राहुल-प्रियंका के तौर पर देश को वंशवाद ही दिया है। वंशवाद की राजनीति पर हमला करते हुए तासीर ने लिखा है कि आजादी के बाद कई दशकों तक देश ने वंशवाद को देखा। आपको बता है कि इस वंशवाद की राजनीति के लिए कौन जिम्मेदार है, निसंदेह रूप से नेहरू के राजनीतिक वंशज।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राहुल ना समझाए जा सकने वाले राजनीतिक अछूत

आतिश तासीर ने लिखा है कि मुमकिन है कि भाजपा सरकार एक बार फिर से विपक्ष के खिलाफ चुनाव में जीत दर्ज करे। उस विपक्ष के खिलाफ जिसकी अगुवाई राहुल गांधी कर रहे हैं जो कि साधारण बुद्धि वाले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें बहुत सिखाया नहीं जा सकता है। वह नेहरू के वंशज हैं और बिल्कुल बेतरतीब हैं। लेकिन यह बात भी साफ है कि मोदी एक बार फिर से 2014 की तरह बड़ी संख्या में लोगों के सपनों के मसीहा नहीं बनेंगे।

पीएम मोदी को लिखे लेख की वजह से आतिश आए चर्चा में

बता दें अमेरिकी समाचार मैगजीन 'टाइम' ने 20 मई, 2019 संस्करण में अपने कवर पेज पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापी है। मैगजीन ने कवर पेज पर मोदी के कैरीकेचर के साथ शीर्षक दिया है 'इंडियाज़ डिवाइडर इन चीफ' यानि भारत को बांटने वाला प्रमुख बताया गया है। टाइम पत्रिका के एशिया एडिशन ने लोकसभा चुनाव 2019 और पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर लीड स्टोरी की है। मैगनीज ने सवाल पूछा है कि, क्या दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को मोदी सरकार के पांच साल और झेलने होंगे?। इस हेडलाइन को देने वाले पत्रकार का नाम आतिश तसीर है।

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध, रैली स्थल पर हथियार लेकर पहुंचा संदिग्ध व्यक्तिइसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध, रैली स्थल पर हथियार लेकर पहुंचा संदिग्ध व्यक्ति

Comments
English summary
Time magazine lead article India's Divider in Chief writes Rahul Gandhi an unteachable mediocrity.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X