क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वरा भास्कर के 'वजाइना लेटर' पर जारी है बवाल, एक और अभिनेत्री ने दी अपनी राय

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के फिल्म 'पद्मावत' देखने के बाद लिखे गए लेटर पर बहस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। सुचित्रा कृष्णमूर्ती, विवेक अग्निहोत्री, संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण के बाद अब एक दिग्गज अभिनेत्री ने इस पूरे विवाद पर अपनी राय दी है।

Google Oneindia News
Tillotama Shome and Swara Bhaskar

नई दिल्ली। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के फिल्म 'पद्मावत' देखने के बाद लिखे गए लेटर पर बहस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। सुचित्रा कृष्णमूर्ती, विवेक अग्निहोत्री, संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण के बाद अब एक दिग्गज अभिनेत्री ने इस पूरे विवाद पर अपनी राय दी है। तिलोत्तमा शोम ने स्वरा भास्कर का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें अपनी राय रखने का बुरा हक है। तिलोत्तमा ने एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ती के कमेंट को बेहुदा बताया।

तिलोत्तमा ने किया स्वरा भास्कर का बचाव

तिलोत्तमा ने किया स्वरा भास्कर का बचाव

तिलोत्तमा शोम ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि स्वरा ने बस अपने विचार व्यक्त किए थे। तिलोत्तमा ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगी कि स्वरा ने बस फिल्म देखने के बाद अपने विचार व्यक्त किए थे। वो अपने विचार व्यक्त करने के लिए एकदम आजाद है।' उन्होंने आगे कहा कि इस पूरे मुद्दे पर उन्हें सबसे अजीह सुचित्रा कृष्णमूर्ती और विवेक अग्निहोत्री का कमेंट लगा।

सुचित्रा कृष्णमूर्ती और विवेक अग्निहोत्री पर साधा निशाना

सुचित्रा कृष्णमूर्ती और विवेक अग्निहोत्री पर साधा निशाना

तिलोत्तमा शोम ने दोनों के कमेंट को घटिया और बेहुदा बताते हुए लिखा, 'सुचित्रा कृष्णमूर्ती और विवेक अग्निहोत्री जैसे लोगों की टिप्पणियां मुझे बहुत ही अजीब लगीं। स्वरा ने जिस संदर्भ में कहा था, वो उन्होंने पूरी तरह से बदल दिया।' तिलोत्तमा ने दोनों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि एक ने कहा कि वो इसलिए अपनी राय नहीं रख सकतीं क्योंकि उन्होंने पर्दे पर वेश्या का रोल अदा किया है। ये एकदम घटिया है।

'स्वरा अपनी राय रखने के लिए फ्री हैं'

'स्वरा अपनी राय रखने के लिए फ्री हैं'

'मैं स्क्रीन पर एक वेश्या या धार्मिक कैरेक्टर अदा कर सकती हूं और फिर भी अपनी राय रखने की हकदार हूं। और निश्चित रूप से वजाइना जैसा महसूस करने के लिए बलात्कार होने की जरूरत नहीं है।' तिलोत्तमा ने आगे कहा कि स्वरा ने जो भी लिखा वो उनकी निजी राय थी और वो ऐसा करने के लिए बिल्कुल फ्री हैं। सबसे ज्यादा परेशानी वाली बात का मतलब किसी और संदर्भ में निकालना है।

'पद्मावत' देखने के बाद स्वरा ने भंसाली को लिखा था खत

'पद्मावत' देखने के बाद स्वरा ने भंसाली को लिखा था खत

स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' देखने के बाद उन्हें खुला खत्त लिखा है। इस खत्त में स्वरा ने भंसाली से कहा है कि औरतें चलती फिरती वजाइना नहीं। स्वरा ने अपने खत में लिखा था, 'महिलाएं चलती-फिरती वजाइना नहीं हैं। हां, महिलाओं के पास यह अंग होता है लेकिन उनके पास और भी बहुत कुछ है। इसलिए लोगों की पूरी जिंदगी वजाइना पर केंद्रित, इस पर नियंत्रण करते हुए, इसकी हिफाजत करते हुए, इसकी पवित्रता बरकरार रखते हुए नहीं बीतनी चाहिए।'

स्‍वरा भास्‍कर ने पद्मावत देखने के बाद भंसाली को लताड़ा कहा- वजाइना के बाहर भी एक जिंदगी है

Comments
English summary
Tillotama Shome Reacts To Swara Bhaskar Letter On Padmaavat, Defends Actress And Called Suchitra Krishnamoorthi’s Comment Ridiculous.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X